Jaipur News: Sog Arrested Mahendra Kumar Of Photo Studio, Used To Prepare Fake Photos Of Dummy Candidates – Amar Ujala Hindi News Live
राजस्थान में उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा 2021 में पेपर लीक और डमी अभ्यर्थियों को बैठाने के बड़े खुलासे के तहत पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, ए.टी.एस. और एस.ओ.जी. वीके सिंह ने बताया कि इस मामले में आरोपी रामनिवास विश्नोई की निशानदेही पर महेंद्र कुमार पुत्र मंछाराम बोराणा को गिरफ्तार किया गया है।

Comments are closed.