Chardham Yatra 2025 Pilgrims Will Be Able To See Tourist Spots Adjacent To Hotels And Guesthouses – Amar Ujala Hindi News Live उत्तराखंड By On Apr 15, 2025 उत्तराखंड में 30 अप्रैल से शुरू होने वाली विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। ऐसे में गढ़वाल मंडल विकास निगम (जीएमवीएन) के गेस्ट हाउस व होटलों में ठहरने वाले तीर्थयात्री आसपास के पर्यटन स्थल भी देख सकेंगे। इसके लिए जीएमवीएन की ओर से विशेष तैयारियां की गई है। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं यात्रा के दौरान व गर्मी सीजन में उत्तराखंड के पर्यटन स्थलों पर सैलानियों की भीड़ होने से अकसर लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस परेशानी से बचने के लिए यात्रा मार्ग के गेस्ट हाउस व होटलों से सटे पर्यटन स्थलों से सैलानियों को रूबरू कराया जाएगा। Chardham Yatra: चारधाम में दर्शन के लिए घंटो लाइन में नहीं लगना पड़ेगा, प्रभावी ढंग से लागू होगा टोकन सिस्टम इसके लिए निगम के कर्मचारी पर्यटकों को जानकारी देंगे। निगम के प्रबंध निदेशक विशाल मिश्रा ने कहा, निगम के सभी गेस्ट हाउस व होटल खासकर यात्रामार्ग पर बहुत से सुंदर पर्यटन स्थल हैं, जो प्रसिद्ध न होने की वजह से लोगों की पहुंच से बाहर हैं। ऐसे में यात्रा के दौरान इस परंपरागत पर्यटन स्थलों पर लोगों की भीड़ न बढ़े इससे बचने के लिए आसपास के पर्यटन स्थलों को बढ़ावा दिया जाएगा। निगम के कर्मचारी उन तीर्थयात्रियों को पर्यटन स्थल की जानकारी देंगे, जो कुछ समय उत्तराखंड में रुकना चाहते हैं। यह भी पढ़ें लेबनान के इजरायली हमले में फिलिस्तीनी कमांडर के मारे जाने की… Oct 1, 2024 P Chidambaram wants criminal laws to be kept in abeyance… Jul 6, 2024 Source link Like0 Dislike0 25762600cookie-checkChardham Yatra 2025 Pilgrims Will Be Able To See Tourist Spots Adjacent To Hotels And Guesthouses – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.