Share Market Opening 15th April, 2025: भारतीय शेयर बाजार ने आज तूफानी तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत की। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन बीएसई सेंसेक्स 1694.80 अंकों की ताबड़तोड़ बढ़त के साथ 76,852.06 अंकों पर खुला और एनएसई का निफ्टी 50 इंडेक्स 539.80 अंकों की तूफानी तेजी के साथ 23,368.35 अंकों पर खुला। बताते चलें कि सोमवार को अंबेडकर जयंती के मौके पर शेयर बाजार की छुट्टी थी और सभी तरह का कारोबार बंद था। पिछले हफ्ते शुक्रवार को सेंसेक्स 1310.11 अंकों की तेजी के साथ 75,157.26 अंकों पर बंद हुआ था और निफ्टी 429.40 अंकों की बढ़त लेकर 22,828.55 अंकों पर बंद हुआ था।
HDFC Bank के शेयरों में जोरदार उछाल
मंगलवार को सेंसेक्स की 30 में से 29 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में खुले, जबकि बाकी की 1 कंपनी के शेयर बिना किसी बदलाव के साथ कारोबार शुरू किया। वहीं दूसरी ओर, निफ्टी 50 की 50 में से 49 कंपनियों के शेयरों ने तेजी के साथ हरे निशान में ट्रेड शुरू किया। जबकि एक कंपनी का शेयर बिना किसी बदलाव के साथ खुला। आज सेंसेक्स की कंपनियों में शामिल एचडीएफसी बैंक के शेयर सबसे ज्यादा 3.52 प्रतिशत की बढ़त के साथ खुला जबकि एशियन पेंट्स का शेयर बिना किसी बदलाव के साथ खुला।
आईसीआईसीआई बैंक, एटरनल और बजाज फाइनेंस में भी तेज उछाल
इनके अलावा, आज आईसीआईसीआई बैंक के शेयर 3.06 प्रतिशत, एटरनल 3.06 प्रतिशत, बजाज फाइनेंस 3.06 प्रतिशत, रिलायंस इंडस्ट्रीज 3.01 प्रतिशत, टाटा मोटर्स 2.89 प्रतिशत, अडाणी पोर्ट्स 2.62 प्रतिशत, भारती एयरटेल 2.43 प्रतिशत, सनफार्मा 2.37 प्रतिशत, इंफोसिस 2.11 प्रतिशत, टीसीएस 2.10 प्रतिशत, एचसीएल टेक 2.03 प्रतिशत, एनटीपीसी 1.92 प्रतिशत, भारतीय स्टेट बैंक 1.86 प्रतिशत की बढ़त के साथ खुले।
इन कंपनियों के शेयर भी हरे निशान में खुले
इनके साथ ही, मंगलवार को कोटक महिंद्रा बैंक, टेक महिंद्रा, लार्सन एंड टुब्रो, इंडसइंड बैंक, बजाज फिनसर्व, टाटा स्टील, एक्सिस बैंक, मारुति सुजुकी, अल्ट्राटेक सीमेंट, हिंदुस्तान यूनिलीवर, महिंद्रा एंड महिंद्रा, नेस्ले इंडिया, आईटीसी, टाइटन और पावरग्रिड के शेयर भी तेजी के साथ हरे निशान में खुले।

Comments are closed.