पूर्णिया में एक सनकी भाई ने अपने बड़े भाई को चाकू से गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल को इलाज के लिए पूर्णिया जीएमसीएच में भर्ती कराया गया। यहां उसकी स्थिति बिगड़ती देख चिकित्सकों ने उसे उच्च केंद्र रेफर कर दिया। घायल युवक को स्थानीय एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। घटना सोमवार की देर रात शहर के सुदिन चौक टीओपी क्षेत्र के शक्तिनगर मोहल्ला स्थित एक स्कूल के पास हुई। बताया जा रहा है कि आपसी विवाद के दौरान छोटे भाई ने अपने बड़े भाई पर चाकू से हमला कर दिया। घायल की पहचान मधेपुरा के कुमारखंड निवासी राधेश्याम पोद्दार के बेटे सुनील कुमार के रूप में हुई।

Comments are closed.