Haryana Murder Case News Youtuber Suresh And Raveena Together Strangled Praveen Bhiwani – Amar Ujala Hindi News Live हरियाणा By On Apr 15, 2025 यह भी पढ़ें वाराणसी और आसपास के इलाकों में पारा जाएगा 40 के पार, लोगों… Jul 8, 2022 Rahul Gandhi slams President’s address as ‘repeat… Feb 3, 2025 हरियाणा के भिवानी में प्रवीण हत्याकांड मामले में सामने आया है कि प्रेमी यूट्यूबर सुरेश और रवीना ने मिलकर प्रवीण का गला घोंटकर दिन में ही हत्या कर दी थी, लेकिन शव को ठिकाने लगाने के लिए रात होने और सबके सो जाने का इंतजार किया। पुलिस रिमांड के दौरान हिसार जिले के प्रेमनगर निवासी यूट्यूबर सुरेश ने बताया कि प्रवीण ने रवीना के साथ उसे आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था। इसके बाद प्रवीण झगड़ने लगा तो रवीना के साथ मिलकर बेड पर ही चुन्नी से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं 2 of 8 भिवानी मर्डर केस – फोटो : रवीना/ इंस्टाग्राम पुलिस रिमांड के दौरान यूट्यूबर सुरेश ने पुलिस को बताया कि रवीना के साथ इंस्टाग्राम पर उसकी जान पहचान हुई और फिर वे साथ में शॉर्ट वीडियो बनाने लगे। करीब डेढ़ साल से रवीना उसके संपर्क में थी, जिसकी भनक उसके पति को लग चुकी थी। हत्या के दिन रवीना के घर पर ही प्रवीण ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था, जिसके बाद उसकी हत्या की गई। 3 of 8 भिवानी मर्डर केस – फोटो : रवीना/ इंस्टाग्राम 4 of 8 भिवानी – फोटो : रवीना/ इंस्टाग्राम 25 मार्च को घर आई और परिवार को भी लगी थी यह भनक रवीना 25 मार्च को घर आई थी और दिन में प्रवीण के साथ झगड़ा होने की भनक परिवार के लोगों को भी लगी थी, लेकिन किसी को यह आभास नहीं था कि झगड़े के तुरंत बाद ही रवीना और उसके प्रेमी सुरेश ने मिलकर उसकी चुन्नी से गला घोंटकर हत्या कर दी थी। 28 मार्च को प्रवीण का शव सदर पुलिस को दिनोद रोड पर ड्रेन के अंदर गली सड़ी हालत में मिला था। 5 of 8 पत्नी रवीना – फोटो : अमर उजाला छह साल के मुकुल के सिर से उठा पिता का साया, छीन गया मां का प्यार पुराना बस स्टैंड क्षेत्र गुजरों की ढाणी निवासी 35 वर्षीय प्रवीण की रेवाड़ी के गांव जुड़ी निवासी रवीना (32) से शादी हुई थी। प्रवीण का छह साल का बेटा मुकुल है। प्रवीण की हत्या के बाद मुकुल के सिर से पिता का साया उठ गया। वहीं हत्या के जुर्म में मां रवीना के जेल चले जाने के बाद मां का प्यार और दुलार भी छीन गया। मुकुल अब अपने दादा सुभाष और चाचा संदीप के पास रह रहा है। Source link Like0 Dislike0 25782200cookie-checkHaryana Murder Case News Youtuber Suresh And Raveena Together Strangled Praveen Bhiwani – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.