Uttarakhand Recruitment Process For 955 Posts Of Brp-crp Started Know Selection Process – Amar Ujala Hindi News Live उत्तराखंड By On Apr 16, 2025 यह भी पढ़ें Pension Along With Arrears In The Accounts Of 30 Thousand… Oct 9, 2024 Vodafone Idea यूजर्स को नए साल में 5G की सौगात, एक साथ कई… Jan 9, 2025 शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कहा, प्रदेश में समग्र शिक्षा के तहत बीआरपी-सीआरपी की भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। खाली 955 पदों पर जिलेवार मेरिट तैयार कर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। भर्ती के लिए आवेदन कर चुके अभ्यर्थियों के लिए रोजगार प्रयाग पोर्टल को फिर से एक सप्ताह के लिए खोल दिया गया है। जिससे अभ्यर्थी मांगी गई समस्त शैक्षणिक जानकारी व कार्य अनुभव को पोर्टल पर ऑनलाइन अपलोड कर सके। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं शिक्षा मंत्री ने कहा, भर्ती पिछले काफी समय से लटकी थी, इस भर्ती को शुरू करने के लिए कौशल विकास एवं सेवा योजन विभाग से पत्राचार किया गया। जिसके बाद सेवा योजन विभाग ने प्रयाग पोर्टल के माध्यम से भर्ती प्रक्रिया में आ रही दिक्कतों का समाधान करते हुए शासनादेश में आंशिक संशोधन किया है। अब संशोधित शासनादेश के तहत भर्ती प्रक्रिया सम्पन्न की जाएगी। प्रयाग पोर्टल पर आवेदन कर चुके अभ्यर्थियों की जिलेवार मेरिट तैयार कर चयन किया जाएगा। Uttarakhand News: तबादला एक्ट दरकिनार…तय समय पर पात्र कर्मियों की सूची जारी नहीं कर पा रहे विभाग Source link Like0 Dislike0 25824100cookie-checkUttarakhand Recruitment Process For 955 Posts Of Brp-crp Started Know Selection Process – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.