Roorkee News Daughter And Her Husband Done 90 Lakh Rupees Theft In Father House Three Arrested – Amar Ujala Hindi News Live
कपड़ा कारोबारी के घर लाखों की चोरी के मामले में पुलिस ने उसकी बेटी, दामाद और दामाद के भाई को गिरफ्तार किया है। कारोबारी के बेटी ने पति पर लाखों रुपये का कर्जा होने पर चोरी की योजना तैयार की थी। इसके बाद पति के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने तीनों के पास से 60 लाख रुपये, जेवर, सप्लीमेंट के डिब्बे और घटना में प्रयुक्त कार बरामद की है।


Comments are closed.