Rohtak District Bar Election: On March 17, 2576 Lawyers Will Cast Their Votes For Remaining Four Posts – Amar Ujala Hindi News Live
जिला बार एसोसिएशन के चुनाव में 17 मार्च को शेष बचे चार पदों उप प्रधान, महासचिव, सह सचिव व लाइब्रेरी इंचार्ज के लिए 2576 वकील वोट डालेंगे। बार काउंसिल की अनुमति से मतदाता सूची में 288 वोट और जोड़े गए हैं। दीपक हुड्डा को पहले ही प्रधान निर्वाचित घोषित किया जा चुका है। क्योंकि दूसरे प्रत्याशी अरविंद श्योराण को बार काउंसिल की कार्रवाई के बाद अयोग्य घोषित कर दिया गया था। इधर, अदालत में विचाराधीन चुनाव के मामले में 18 मार्च को सुनवाई का समय दिया गया है।
