Bettiah News: Accusation Of Strangling Married Woman To Death For Dowry, Husband Arrested – Bihar News
बेतिया जिले के बैरिया थाना क्षेत्र से एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत का मामला सामने आया है, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतका के परिजनों ने दहेज हत्या का गंभीर आरोप ससुराल वालों पर लगाया है। यह घटना खिरिया घाट की है। जहां 24 वर्षीय सलोनी सिंह की मौत के बाद परिजनों ने दावा किया है कि होली के दिन उसके पति ने गला घोंटकर हत्या कर दी। मृतका के पिता विजय बहादुर सिंह ने बताया कि उनकी बेटी की शादी वर्ष 2022 में बिट्टू कुमार सिंह (28) से हुई थी, जो योगपट्टी ब्लॉक में ग्रामीण आवास सहायक के पद पर कार्यरत है।
