Madhubani News: One Youth Died In Fierce Collision Between Two Bikes, 3 People Seriously Injured – Amar Ujala Hindi News Live
मधुबनी जिले में होली के माहौल के बीच एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। फुलपरास थाना क्षेत्र के पूरवारी टोला स्थित एनएच-27 पर दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह दर्दनाक हादसा उस वक्त हुआ जब फुलपरास बाजार निवासी 32 वर्षीय इंद्रदेव साफी अपनी बाइक से एनएच-27 पर पहुंचे ही थे कि तेज रफ्तार से आ रही दूसरी बाइक से उनकी जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बाइकों पर सवार कुल चार युवक सड़क पर बुरी तरह घायल हो गए।
