Bhopal News: ओवरटेक के समय बनी टक्कर की स्थिति, चालक ने डिवाइडर पर चढ़ा दी बस, 15 घायल मध्यप्रदेश By On Apr 17, 2025 बस औबेदुल्लागंज स्थित फैक्ट्री से कर्मचारियों को लेकर भोपाल लौट रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पीछे से तेज रफ्तार बस द्वारा ओवरटेक की कोशिश में टक्कर की नौबत आ गई, जिससे बचने के प्रयास में बस चालक ने बस को डिवाइडर पर चढ़ा दिया और हादसा हो गया। Source link यह भी पढ़ें सलमान और शाहरुख खान की दोस्ती करवाई, तीन बार रहे विधायक; कौन… Oct 12, 2024 भारत के सबसे लंबे समुद्री पुल पर हर रोज उम्मीद से कम गुजर… Jan 14, 2025 Like0 Dislike0 25893600cookie-checkBhopal News: ओवरटेक के समय बनी टक्कर की स्थिति, चालक ने डिवाइडर पर चढ़ा दी बस, 15 घायलyes
Comments are closed.