Uksssc Recruitment Exam For Group-c Related To Science Subjects Of Will Be Postponed – Amar Ujala Hindi News Live उत्तराखंड By On Apr 17, 2025 उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की विज्ञान विषयों से जुड़ी समूह-ग की भर्ती परीक्षा स्थगित होगी। आयोग ने 20 अप्रैल को परीक्षा प्रस्तावित की थी, जिसके अब तक एडमिट कार्ड न मिलने से अभ्यर्थी परेशान थे। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं आयोग ने इस साल 31 जनवरी को सहायक कृषि अधिकारी-1, प्राविधिक सहायक, वरिष्ठ दुग्ध निरीक्षक, प्रयोगशाला सहायक, खाद्य प्रसंस्करण शाखा वर्ग-3 पर्यवेक्षक, पशुधन प्रसार अधिकारी, स्नातक सहायक, कारागार विभाग में फार्मासिस्ट के 241 पदों के लिए भर्ती निकाली थी। इसकी परीक्षा 20 अप्रैल को प्रस्तावित की गई थी। आयोग ने इसमें पशुपालन विभाग के पशुधन प्रसार अधिकारी के 120 पदों को इस भर्ती से अलग करते हुए निरस्त कर दिया था। बाकी पदों के लिए परीक्षा तिथि पूर्व की भांति तय थी। इसके एडमिट कार्ड की जानकारी न मिलने से अभ्यर्थी परेशान हैं। ये भी पढ़ें…Hemkund Sahib: यात्रा मार्ग पर पसरा है 20 फिट ऊंचा हिमखंड, सेना के जवान निरीक्षण कर लौटे, तस्वीरों में देखिए आयोग के परीक्षा नियंत्रक हिमांशु कफल्टिया ने बताया कि यह परीक्षा स्थगित की जाएगी। बाद में अलग-अलग विषयों के हिसाब से परीक्षा मई से जून के बीच कराई जाएगी। बृहस्पतिवार को आयोग इसकी सूचना जारी करेगा। यह भी पढ़ें झांसी में दोस्ती करने के लिए ब्लैकमेल कर रहा था, नाबालिग… Jul 14, 2022 Himachal:पंचायतों की तर्ज पर अब शहरी क्षेत्रों का भी बनेगा… Jul 29, 2023 Source link Like0 Dislike0 25901300cookie-checkUksssc Recruitment Exam For Group-c Related To Science Subjects Of Will Be Postponed – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.