
रणदीप हुड्डा
इंडस्ट्री में कुछ ही ऐसे एक्टर हैं जो अपनी कड़ी मेहनत से आज एक अलग पहचान बना चुके हैं। इनमें से कुछ ने फिल्मों में आने से पहले कई तरह के छोटे-बड़े काम किए तो वहीं कुछ एक्टर्स आर्थिक तंगी से भी जूझ चुके थे और आज वे अपनी उम्मीद से कहीं ज्यादा नाम कमा रहे हैं। यह उस मशहूर एक्टर की कहानी है जो कभी वेटर और टैक्सी ड्राइवर का काम करता था। यहां तक कि उसे अपनी प्रॉपर्टी भी बेचनी पड़ी थी। हरियाणा के रोहतक जिले में जन्मे इस एक्टर के परिवार का बॉलीवुड से कोई कनेक्शन नहीं रहा है, लेकिन अपने दम पर उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री विलेन और हीरो बन खूब नाम कमाया है। हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड के मल्टी टैलेंटेड एक्टर रणदीप हुड्डा की जो सलमान खान, अजय देवगन और आलिया भट्ट के साथ काम कर चुके हैं।
कभी वेटर तो कभी कैब ड्राइवर बन किया गुजरा
सफलता की सीढ़ियां चढ़ने से पहले हर किसी को संघर्ष का सामना करना पड़ता है। हरियाणा में जन्मे, उनके पिता एक मेडिकल सर्जन और मां एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं। उनकी बड़ी बहन डॉक्टर हैं, जबकि उनके छोटे भाई सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद वे आगे की स्टडी के लिए ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न चले गए। अपना गुजारा चलाने के लिए एक्टर कैब चलाते थे और एक रेस्तरां में वेटर के रूप में भी काम किया। दिल्ली लौटने के बाद, उन्होंने एक मॉडल बन अपने करियर की शुरूआत की और मीरा नायर ने उन्हें ‘मानसून वेडिंग’ से लॉन्च किया। हालांकि, इस फिल्म को ठीक-ठाक रिस्पांस मिला, लेकिन इसके बावजूद रणदीप हुड्डा को दूसरे प्रोजेक्ट के लिए चार साल इंतजार करना पड़ा था। इसके बाद वह ‘वन्स अपॉन टाइम इन मुंबई’, ‘साहेब’, ‘बीवी और गैंगस्टर’, ‘मर्डर 3’, ‘हाईवे’, ‘किकम सुल्तान’, ‘सरबजीत’ आदि जैसी शॉट फिल्मों में नजर आए।
मजबूरी में बेचना पड़ा था घर
रणदीप की स्कूली पढ़ाई हरियाणा के मोतीलाल नेहरू स्कूल ऑफ स्पोर्ट्स, बोर्डिंग स्कूल से हुई है। यहां पर उन्होंने कई खेलों में भी हिस्सा लिया और राष्ट्रीय स्तर पर अवार्ड जीते थे। बाद में उनका रुझान थिएटर की तरफ ज्यादा बढ़ने लगा, लेकिन परिवार चाहता था कि वह डॉक्टर बनें। उनकी किस्मत एक्टर बनाना लिखा था, लेकिन उन्होंने 23 साल के करियर में 11 साल ऐसे बिताए जब उन्हें कोई काम नहीं मिला। रणदीप हुड्डा ने ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे को दिए इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था कि उन्होंने अपने 23 साल के करियर में कई साल बिना काम के गुजारे हैं। उन्होंने बताया कि उनकी हालत ऐसी हो गई थी कि उन्होंने अपनी जिंदगी चलाने के लिए अपनी कार तक बेच दी थी। इतना ही नहीं उन्होंने धीरे-धीरे अपने घर के सामान भी बेचना शुरू कर दिया था। अपनी जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव देखने के बाद आज वह करोड़ों के मालिक हैं और अपनी लिन लैशराम के साथ लग्जरी लाइफ जी रहे हैं।

Comments are closed.