पुलिस के अनुसार धुलंडी के अवसर पर आपसी झगड़े के दौरान लाठी से वार कर हत्या करने के आरोप में मृतक के पुत्र आरोपी नितेश कुमार पुत्र अशोक कुमार जाति प्रजापत निवासी आहोर को पुलिस टीम ने घटना के बाद सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने प्राची बगदाराम पुत्र वर्धाराम प्रजापत निवासी मादड़ी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। वहीं मृतक अशोक कुमार पुत्र हीरालाल जाति प्रजापत उम्र 56 वर्ष निवासी जालौर हाल आहोर के शव पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द किया गया। मामले में प्रारंभिक जांच एवं अनुसंधान में पूछताछ के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त लाठी को बरामद किया गया। फ़िलहाल आरोपी से पुलिस की कड़ी पूछताछ जारी है।
ये भी पढ़ें- एडवोकेट की कार को टक्कर मार गले से सोने की चेन तोड़ ले गए बदमाश, जांच में जुटी पुलिस
पुलिस के अनुसार 14 मार्च को शाम 4:00 बजे सूचना मिली कि आहोर कस्बे के नेहरू कॉलोनी स्थित गौशाला रोड पर आपसी झगड़े में पुत्र ने पिता पर लाठी से हमला करने की सूचना मिली। जिस पर थाना अधिकारी राम प्रताप सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर मामले की जाच शुरू की। पुलिस ने मामले में पोस्टमार्टम के बाद सब परिजनों को सुपुर्द कर एसपी ज्ञानचंद यादव के निर्देशन में थाना अधिकारी राम प्रताप सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने जांच अनुसंधान के बाद आरोपी नितेश कुमार पुत्र अशोक कुमार प्रजापत निवासी आहोर को गिरफ्तार किया। वहीं घटना में प्रयुक्त लाठी को बरामद किया गया। फिलहाल मामले में आरोपी से पूछताछ जांच अनुसंधान जारी है।
