Gaya: Drunkards Entered House And Beat Up Family, Looted Cash And Jewelry; 3 People Including Woman Injured – Bihar News
गया जिले में नशेड़ियों के तांडव से एक परिवार की रात भयावह बन गई। बोधगया थाना क्षेत्र के कटोरवा गांव में नशे की हालत में कुछ लोगों ने एक घर में जबरन घुसकर हमला कर दिया। इस हमले में महिला समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के दौरान बदमाशों ने घर में रखी नकदी और गहनों की भी लूट की। करीब ढाई घंटे तक घर में उत्पात मचाने के बाद सभी हमलावर मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है और मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
