What Did Congress State In-charge Randhawa Say About His Stand In The Assembly Elections – Amar Ujala Hindi News Live
कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बदलने की चर्चाओं को अफवाह बताया है। उन्होंने कहा कि गोविंद सिंह डोटासरा के नेतृत्व में कांग्रेस ने अच्छा प्रदर्शन किया है। इससे पहले जब भी कांग्रेस विपक्ष में रही, उसका प्रदर्शन कमजोर रहा, लेकिन इस बार पार्टी ने बेहतर प्रदर्शन किया और उत्तर भारत में सबसे ज्यादा सीटें जीतीं। रंधावा ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और डोटासरा अच्छा काम कर रहे हैं और संगठन को आगे बढ़ा रहे हैं। इसलिए बदलाव की कोई बात नहीं है।
