Himachal Budget 2025 Cm Sukhu Presented Budget Of Rs 58514 Crore Announced 10 New Schemes – Amar Ujala Hindi News Live
हिमाचल के बजट में मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने सुख की फुहार करते हुए हर तबके को सौगात दी है। सीएम ने सोमवार को वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 58,514 करोड़ रुपये का बजट पेश किया। चालू वित्त वर्ष की तुलना में बजट का आकार महज 70 करोड़ रुपये ही ज्यादा है। सीमित साधनों के बावजूद सरकार ने बजट में कर्मचारियों-पेंशनरों, युवाओं, महिलाओं, किसानों -पशुपालकों, कारोबारियों और जनप्रतिनिधियों समेत सभी वर्गों का ख्याल रखा है। कर्मचारियों को तीन फीसदी महंगाई भत्ता (डीए) और 70 से 75 वर्ष के पेंशनरों को संशोधित वेतनमान का बकाया एरियर 15 मई से देने का एलान किया है।
