अलवर में पैंथरों का शहर की आबादी में आना लगातार जारी है। बीते कल शाम को दो पैंथर भूरासिद्ध हनुमान मंदिर के उत्तर दिशा में पहाड़ी पर देखे गए। पैंथरों को देखकर मंदिर में आए श्रद्धालुओं में जहां कौतूहल और घबराहट का माहौल बना, वहीं कई लोग रोमांचित भी हुए। हाल ही में शहर के अलग-अलग इलाकों में भी पैंथर देखे गए हैं। कुछ दिन पहले राजर्षि कॉलेज और सुगनाबाई धर्मशाला के पास पैंथरों की मौजूदगी दर्ज की गई थी। इनमें से सुगनाबाई धर्मशाला के पास आए पैंथर को रेस्क्यू कर लिया गया था, लेकिन राजर्षि कॉलेज में देखे गए पैंथर का अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
