Muzaffarpur: Fire Broke Out While Cutting Atm With Gas Cutter During Theft, Cash Worth Lakhs Burnt To Ashes – Bihar News बिहार By On Mar 19, 2025 0 यह भी पढ़ें प्रतापगढ़ में चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच हुई परीक्षा, सेंटरों… Jul 23, 2022 एफिशिएंट और ड्यूरेबल फैन देंगे सुपीरियर एयर डिलीवरी! मिलेगा… Jan 18, 2025 मुजफ्फरपुर जिले में एक बार फिर एटीएम लुटेरों का गिरोह सक्रिय हो गया है। सदर थाना क्षेत्र के बीबीगंज एनएच मार्ग पर स्थित आईडीबीआई बैंक के एटीएम में सोमवार की अहले सुबह चोरी का असफल प्रयास किया गया। लेकिन चोरी की साजिश के दौरान ही पूरी योजना उल्टी पड़ गई। गैस कटर से एटीएम काटते वक्त अचानक आग लग गई, जिससे एटीएम में रखा लाखों रुपये की नकदी जलकर खाक हो गई। घटना के बाद सभी बदमाश मौके से फरार हो गए। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं जानकारी के मुताबिक, यह घटना सोमवार सुबह करीब साढ़े तीन बजे की बताई जा रही है, जब दो अज्ञात बदमाश चोरी की नीयत से एटीएम में घुसे। पहले उन्होंने एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरों पर स्प्रे कर उसे निष्क्रिय करने का प्रयास किया, ताकि पहचान न हो सके। इसके बाद वे गैस कटर से एटीएम के कैश चेस्ट को काटने लगे, लेकिन उसी दौरान मशीन में अचानक आग लग गई, जिसने पूरी एटीएम मशीन को अपनी चपेट में ले लिया। यह भी पढ़ें- Bihar News:मोबाइल न देने पर पत्नी ने की आत्महत्या, मायके पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप, पति हिरासत में आग की चपेट में आने से कैश चेस्ट में रखे रुपये भी जलकर राख हो गए। आग लगने के बाद घबराए बदमाश मौके से भाग निकले। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई, जिन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही सदर थाना की पुलिस और एसडीपीओ टाउन टू बिनीता सिन्हा मौके पर पहुंचीं और जांच शुरू की। मौके पर पुलिस को गैस कटर और स्प्रे सिलेंडर मिला, जिसे जब्त कर लिया गया है। एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) टीम को भी सूचना दी गई है, जो घटनास्थल की वैज्ञानिक जांच करेगी। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज और आसपास के इलाकों की रिकॉर्डिंग के आधार पर बदमाशों की पहचान करने में जुट गई है। एसडीपीओ बिनीता सिन्हा ने बताया कि इस एटीएम को पहले भी लुटेरों ने निशाना बनाया था। इस बार भी चोरी की नियत से घुसे बदमाश असफल रहे, लेकिन आग लगने के कारण बैंक को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है। यह स्पष्ट नहीं है कि एटीएम में कितनी नकदी थी, बैंक अधिकारी बाद में इसकी पुष्टि करेंगे। यह भी पढ़ें- Bihar News:ट्रक चालक को बंधक बनाकर मांगी थी दो लाख रुपये की फिरौती, सरपंच समेत तीन आरोपी गिरफ्तार पुलिस की प्रारंभिक जांच में दो बदमाशों के शामिल होने की पुष्टि हुई है, जिनकी पहचान सीसीटीवी फुटेज के जरिए की जा रही है। इस घटना के बाद स्थानीय व्यापारियों और नागरिकों में दहशत का माहौल है। वहीं, इलाके में बैंकिंग सेवाओं पर भी असर पड़ा है। पुलिस अब हर पहलू से जांच कर रही है, ताकि इस गिरोह का जल्द से जल्द पर्दाफाश किया जा सके। Source link Like0 Dislike0 26078200cookie-checkMuzaffarpur: Fire Broke Out While Cutting Atm With Gas Cutter During Theft, Cash Worth Lakhs Burnt To Ashes – Bihar Newsyes