Haridwar Youth Murdered In Bloody Conflict Six Arrested Including The Main Accused His Father And Brother – Amar Ujala Hindi News Live
हरिद्वार के पथरी थाना क्षेत्र में हुए खूनी संघर्ष में युवक की गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी, उसके पिता, भाई सहित छह लोगों को 36 घंटे के अंदर गिफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से दो तमंचे और कारतूस बरामद हुए हैं। वहीं, रुड़की में विधायक उमेश कुमार के कैंप कार्यालय पर फायरिंग भी मुख्य आरोपी ने ही की थी।
