Sheohar News: Innocent Girl Falls On Sh-54 Leaving Her Mother’s Finger, Dies After Being Hit By A Bike – Bihar News
शिवहर जिले के पिपराही थाना क्षेत्र में स्थित मेसौढ़ा गांव में एक दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को गमगीन कर दिया। आंगनबाड़ी से लौट रही मां की उंगली थामे नन्ही बच्ची की तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आने से मौत हो गई। यह हादसा पिपराही राज्य उच्च पथ संख्या 54 (SH-54) पर हुआ, जहां डेढ़ वर्षीय मासूम नबिहा खातून की मौके पर ही मौत हो गई।
