Mock Exercise Flight From Hyderabad To Chandigarh Hijacked At Dehradun Airport Four Hijackers Killed – Amar Ujala Hindi News Live उत्तराखंड By On Mar 19, 2025 0 यह भी पढ़ें OP Chautala News Live: हरियाणा सरकार का एलान, तीन दिन का… Dec 20, 2024 विदेश में नौकरी के नाम पर बनाते थे शिकार, शहर के इंजीनियर से… Aug 7, 2022 हैदराबाद से चंडीगढ़ जा रही एक फ्लाइट को हाईजैक कर ईंधन भरने के लिए देहरादून एयरपोर्ट पर उतारा गया। जिसके बाद सुरक्षा बलों ने सतर्कता दिखाते हुए फ्लाइट की घेराबंदी की और चार अपहरणकर्ताओं को मार गिराया। इस दौरान एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी मच गई। जिसके बाद विभिन्न शहरों से देहरादून आ रही सभी फ्लाइटों को डायवर्ट कर दिया गया। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं देहरादून एयरपोर्ट पर मंगलवार को वार्षिक एयरक्राफ्ट हाईजैकिंग मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। जिसमें सीआईएसएफ, बीडीडीएस, क्यूआरटी आदि सुरक्षा टीमों ने भाग लिया। एयरपोर्ट पर सूचना मिली कि हैदराबाद से चंडीगढ़ जा रहे एक वीटी-123 विमान का आसमान में ही अपहरण कर लिया गया है। विमान के पायलट ने एटीसी नियंत्रण कक्ष को विमान के अपहरण के बारे में एसओएस संदेश भेजते हुए कहा कि विमान को ईंधन भरने के लिए देहरादून एयरपोर्ट पर उतारा जा रहा है। पायलट ने एटीसी को विमान में सवार 152 यात्रियों और पांच चालक दल सदस्यों के बारे में भी जानकारी दी। एटीसी ने अपहृत विमान के बारे में एरोड्रम समिति के सदस्यों को सूचित कर विमान को एयरपोर्ट पर उतरने की अनुमति देकर विमान को आइसोलेशन में पार्क करवाया। सीआईएसएफ, क्यूआरटी ने अपहृत विमान की घेराबंदी शुरू कर सभी ड्यूटी पोस्टों पर अतिरिक्त कर्मियों को तैनात किया। एयरलाइंस सूचना काउंटर स्थापित कर अपर मुख्य सचिव गृह रिधिम अग्रवाल की अध्यक्षता में एसीसीसी में एकत्रित एरोड्रम समिति के सभी सदस्यों ने अपहर्ताओं के साथ बातचीत शुरू की। Haridwar: पूर्व विधायक चैंपियन को मिली जमानत, MLA उमेश के कार्यालय पर फायरिंग के केस में गए थे जेल Source link Like0 Dislike0 26090900cookie-checkMock Exercise Flight From Hyderabad To Chandigarh Hijacked At Dehradun Airport Four Hijackers Killed – Amar Ujala Hindi News Liveyes