Darbhanga: E-challan Hdd Machine Missing For 15 Days, Questions Raised On Theft Of Goods From Police Station – Bihar News बिहार By On Mar 19, 2025 0 यह भी पढ़ें भिवानी में मर्डर:तेजधार हथियार से गला रेतकर की युवक की… Jul 11, 2023 Haryana Politics, Inld-bsp Kept Fighting To Bring Back Old… Oct 4, 2024 दरभंगा पुलिस महकमे में इन दिनों सबकुछ सामान्य नहीं चल रहा है। पुलिस की जवाबदेही और थाना परिसर की सुरक्षा व्यवस्था पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं। ताजा मामला लहेरियासराय थाना का है, जहां से ई-चालान काटने के लिए उपयोग में लाई जाने वाली HDD मशीन पिछले 15 दिनों से लापता है। इस घटना ने पुलिस की कार्यशैली और भीतर की गड़बड़ियों को एक बार फिर उजागर कर दिया है। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं मशीन का पता नहीं चला कोई सुराग थाना में तैनात पुलिसकर्मी लगातार HDD मशीन की तलाश में जुटे हैं, लेकिन अब तक कोई सफलता नहीं मिल सकी है। थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने मशीन की खोज के लिए तकनीकी जांच भी करवाई है, जिसमें मशीन का लोकेशन थाना परिसर ही बताया गया है। इसके बावजूद पुलिसकर्मी मशीन को खोज नहीं पा रहे हैं। यह पूरी स्थिति अपने आप में संदेहास्पद बन गई है। मशीन की अनुपस्थिति के कारण वाहन जांच और ई-चालान की प्रक्रिया फिलहाल पूरी तरह बाधित है, जिससे पुलिस की कार्रवाई पर भी असर पड़ रहा है। यह भी पढ़ें- Bihar News:मोबाइल न देने पर पत्नी ने की आत्महत्या, मायके पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप, पति हिरासत में पहले भी थाने से जब्त स्कूटी चोरी का मामला बना था सुर्खियां यह कोई पहली घटना नहीं है जब लहेरियासराय थाना की कार्यप्रणाली पर सवाल उठे हों। करीब एक महीने पहले, जब्त की गई एक स्कूटी को एक महिला सिपाही द्वारा थाना से अपने घर ले जाने का मामला सामने आया था। जांच में यह भी सामने आया कि महिला सिपाही रम्भा कुमारी ने स्कूटी पर ‘पुलिस’ लिखवा लिया था और उसे थाने के मुंशी ओमप्रकाश यादव की सहमति से घर ले गई थीं। मामला तब खुला जब महिला सिपाही के पति उस स्कूटी को लेकर बाजार में घूमते हुए देखे गए और किसी ने इसका वीडियो बनाकर एसएसपी जगुनाथ रेड्डी को भेज दिया। मामले की पुष्टि के बाद दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया था। HDD मशीन गायब होना बना जांच का विषय ई-चालान मशीन का रहस्यमयी ढंग से गायब हो जाना अब थाना के भीतर की आंतरिक गड़बड़ियों की ओर इशारा कर रहा है। इस मशीन के गायब होने से पुलिस की कार्यकुशलता पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। मशीन का थाना परिसर में ही लोकेशन मिलना और फिर भी उसका नहीं मिलना, किसी अंदरूनी मिलीभगत की आशंका को बल देता है। थानाध्यक्ष की ओर से इस मामले पर कोई ठोस जवाब अब तक नहीं आया है, जिससे स्थिति और भी उलझती जा रही है। यह भी पढ़ें- Bihar:तेजस्वी यादव ने यह क्या किया? गिरिराज सिंह को कूदना पड़ा मैदान में, शिवराज सिंह चौहान को लिखी चिट्ठी दरभंगा यातायात थाना में भी बड़ा घोटाला दरभंगा पुलिस की छवि को धूमिल करने वाला एक और मामला यातायात थाना से सामने आया है, जहां सिपाही धनंजय कुमार द्वारा चालान से वसूले गए पांच लाख 67 हजार रुपये लेकर फरार हो जाने की घटना एक साल पुरानी हो चुकी है। लेकिन इतने लंबे समय के बाद भी फरार सिपाही का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। पुलिस की सुस्ती और लापरवाही इन मामलों में साफ तौर पर देखी जा सकती है। Source link Like0 Dislike0 26091300cookie-checkDarbhanga: E-challan Hdd Machine Missing For 15 Days, Questions Raised On Theft Of Goods From Police Station – Bihar Newsyes