Mp News Administrative Surgery After Violence In Mauganj Newly Arrived Collector And Sp Took Charge – Madhya Pradesh News मध्यप्रदेश By On Mar 20, 2025 0 मऊगंज जिले के गड़रा गांव में हाल ही में हुई हिंसा और पुलिस अधिकारी सहित एक युवक की हत्या के बाद प्रदेश सरकार ने बड़ी प्रशासनिक सर्जरी करते हुए तत्कालीन कलेक्टर अजय श्रीवास्तव और एसपी रसना ठाकुर का तबादला कर दिया। उनकी जगह नए कलेक्टर संजय जैन और एसपी दिनेश सोनी को जिम्मेदारी सौंपी गई है। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं नवागत कलेक्टर और एसपी ने गुरुवार को रीवा पहुंचकर संभाग आयुक्त बीएस जामोद और प्रभारी आईजी साकेत प्रकाश पांडे से मुलाकात की। अधिकारियों से आवश्यक दिशा-निर्देश लेने के बाद दोनों ने मीडिया से बातचीत की। एसपी दिनेश सोनी ने कहा कि जिले में सौहार्द और कानून व्यवस्था बनाए रखना उनकी प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा, हम समाज के हर वर्ग में समन्वय स्थापित कर शांति और सुरक्षा का माहौल बनाए रखेंगे। यह भी पढ़ें: हार्डवेयर व्यापारी हत्याकांड मामले में खुलासा, मास्टरमाइंड सहित तीन आरोपी गिरफ्तार वहीं, कलेक्टर संजय जैन ने कहा कि शांति व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाना उनका मुख्य उद्देश्य रहेगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि प्रशासन किसी भी तरह की अव्यवस्था को बर्दाश्त नहीं करेगा और जिले में स्थिति पूरी तरह सामान्य है। गौरतलब है कि मऊगंज में हुई इस हिंसक घटना ने प्रशासनिक अमले को हिलाकर रख दिया था। अब नए अधिकारियों की नियुक्ति के बाद जिले में हालात को नियंत्रित करने और प्रशासनिक सुधार लाने की कवायद शुरू हो चुकी है। यह भी पढ़ें Man Entered Inside By Climbing The Wall Of Air Force Station… Nov 10, 2024 Live-in Relationship Two Couples Applied For Live-in… Feb 4, 2025 Source link Like0 Dislike0 26187300cookie-checkMp News Administrative Surgery After Violence In Mauganj Newly Arrived Collector And Sp Took Charge – Madhya Pradesh Newsyes