Bihar News : Siddharth Krishna Succeeded In Upsc Result Muzaffarpur Bihar – Amar Ujala Hindi News Live बिहार By On Apr 23, 2025 मुजफ्फरपुर के लाल सिद्धार्थ कृष्ण ने संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा को पास कर लिया है। उन्हें परीक्षा में 680वां रैंक मिला है। बेटे की सफलता पर परिवार में खुशी का माहौल है। सिद्धार्थ कृष्णा के पिता बिहार पुलिस सेवा में सब इंस्पेक्टर हैं और वर्तमान में प्रोमोशन को लेकर के डीएसपी के पद पर बेगूसराय जिले में पदस्थापित हैं। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं यह खबर भी पढ़ें –UPSC Result: बिहार के तीन अभ्यर्थी टॉप 20 में, राज कृष्ण झा और हेमंत मिश्रा ने नौकरी में रहते पाई सफलता सिद्धार्थ कृष्ण ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, गुरु और साथ में पढ़ाई करने वाले साथियों को दिया है। उन्होंने कहा कि देश के सबसे कठिन परीक्षा में पास करना सफलता और सच्ची लगन के द्वार को खोल देती है। सिद्धार्थ ने बताया कि शुरुआती दौर में सिविल सर्विस की प्रीलिम्स एग्जामिनेशन को पास करना भी मेरे लिए मुश्किल था। बहुत कम समय में अधिक सवालों को सॉल्व करना एक अलग तरह का एक्सपीरियंस का होता है। मेरी पढ़ाई-लिखाई को लेकर मेरी मां हमेशा ही मेरा ख्याल रखती थी। जब भी पढ़ाई के दौरान मेरी तबीयत खराब होती थी, तो मां मेरा हौसला बढ़ाती थी और मेरा ख्याल रखती थी। मां ने मुझे मेरी मंजिल तक पहुंचाने के लिए अपनी नौकरी भी छोड़ दी। आज ये परिवार का सपना पूरा हो गया। हम आगे और भी बेहतर करेंगे। सिद्धार्थ की मां मृदुल यादव कहती हैं कि बच्चे जब सफलता को प्राप्त करते हैं, तो सबसे ज्यादा खुशी माता-पिता को ही होती है। उन्होंने कहा कि सिद्धार्थ कृष्णा पर हमें शुरू से भरोसा था कि वह अपनी मेहनत की बदौलत सफल होगा और आज सिद्धार्थ ने जो सफलता पाई है उस पर हम पूरे परिवार वालों में खुशी है। सिद्धार्थ बचपन से बहुत मेहनती रहा है और आज हम लोगों का सपना पूरा कर दिया है। यह भी पढ़ें krishna janmashtami 2024 know how to make gopalkala recipe… Aug 23, 2024 Rajasthan Reet Exam Dress Code: Exam Is Held On 27th And… Feb 26, 2025 Source link Like0 Dislike0 26205400cookie-checkBihar News : Siddharth Krishna Succeeded In Upsc Result Muzaffarpur Bihar – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.