Selection In Upsc 2024 From Aligarh – Amar Ujala Hindi News Live उत्तरप्रदेश By On Apr 23, 2025 यह भी पढ़ें अर्जुन माथुर ने तलाक के 12 साल बाद की दूसरी शादी, कौन है… Oct 11, 2024 आज बंद रहेगा अलीगढ़: निजी स्कूल व कोचिंग संस्थान भी नहीं… Apr 28, 2025 22 अप्रैल को संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा परीक्षा-2024 के परिणाम घोषित कर दिए हैं। परीक्षा परिणाम में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) के रेजिडेंशियल कोचिंग अकादमी (आरसीए) के तीन छात्रों को सफलता मिली है। दो जम्मू-कश्मीर और एक शाहजहांपुर के रहने वाले छात्र ने कामयाबी हासिल की है। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं एक साथ तीन छात्रों को सफलता मिलने से अकादमी में खुशी की लहर है। शकील अहमद ने 506वीं रैंक, यासर अहमद भट्टी ने 768वीं रैंक और नजीर अहमद बिजरान ने 847वीं रैंक हासिल की है। कुलपति प्रो. नईमा खातून ने छात्रों को उपलब्धि पर बधाई दी है। सह कुलपति प्रोफेसर एम मोहसन खान, कुलसचिव मोहम्मद इमरान और आरसीए के निदेशक प्रो. मोहम्मद हसन ने चयनित छात्रों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि इनकी सफलता अन्य छात्रों को भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए प्रेरणा देगी। Source link Like0 Dislike0 26215200cookie-checkSelection In Upsc 2024 From Aligarh – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.