Alwar Dispute Over Offering Of Prasad In Dhaulagarh Temple Police Beat Up Girdavar Others Front Of Magistrate – Amar Ujala Hindi News Live राजस्थान By On Apr 23, 2025 यह भी पढ़ें Sunny Deol gadar has connection with ramayan mahabharat… Jul 28, 2023 Hpu Shimla: Students Who Pass The National Fellowship Exam… Sep 7, 2024 अलवर जिले के कठूमर थानांतर्गत धौलागढ़ देवी मंदिर में प्रसाद चढ़ाने को लेकर हुए विवाद के बाद पुलिसकर्मियों ने मेला मजिस्ट्रेट के सामने गिरदावर और पटवारियों को जमकर पीटा। साथ ही उनको पकड़कर जबरन गाड़ी में पटक दिया। एसडीएम के हस्तक्षेप के बाद पुलिसकर्मी माने। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं घटना से आक्रोशित राजस्व सेवा परिषद ने मंगलवार को थाना बहतुकला थाने के एसएचओ और पुलिसकर्मियों को निलंबित करने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर डॉ. अर्तिका शुक्ला से मिले और ज्ञापन दिया। ऐसा नहीं होने पर कल यानी 24 अप्रैल से सभी तहसीलदार, नायब तहसीलदार, पटवारी और गिरदावरों ने क्रय बहिष्कार की चेतावनी भी दी है। यह भी पढ़ें: पानी की किल्लत से परेशान महिलाओं का गुस्सा फूटा, जलदाय विभाग के खिलाफ जताया विरोध वहीं, मंदिर के पुजारियों ने तहसीलदार पर अपशब्द बोलने, उन्हें मंदिर से बाहर निकलने और प्रसाद नहीं चढ़ाने देने का आरोप लगाते हुए पुलिस थाने में परिवाद पेश किया है। जानकारी के अनुसार, धौलागढ़ में 18 से 24 अप्रैल तक धौलागढ़ देवी का मेला आयोजित किया जा रहा है। सोमवार रात को मंदिर में भीड़ ज्यादा था। इसी को लेकर मेला मजिस्ट्रेट और तहसीलदार मदन सिंह और मंदिर के पुजारियों के बीच विवाद पैदा हो गया। पुजारी नाराज होकर वहां से चले गए। उन्होंने गिरदावर और पटवारियों को प्रसाद चढ़ाने में लगा दिया। यह विवाद मंदिर में आने वाले चढ़ावे को लेकर हुआ। यह भी पढ़ें: दुकान में रखे फ्रिज के कम्प्रेशर में हुआ ब्लास्ट, सड़क तक बिखरा सामान, अफरा-तफरी मची दो घंटे बाद बहतुकला एसएचओ संजय शर्मा और पुलिस कर्मी वहां आए और वहां मौजूद गिरदावर सुरजीत व महेंद्र, पटवारी उत्तम, रणवीर और हीरालाल आदि की पिटाई कर घसीटते हुए ले जाकर पुलिस की गाड़ी में पटक दिया। घटना के विरोध में कठूमर तहसील कार्यालय में पटवारियों ने धरना भी दिया। Source link Like0 Dislike0 26243900cookie-checkAlwar Dispute Over Offering Of Prasad In Dhaulagarh Temple Police Beat Up Girdavar Others Front Of Magistrate – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.