Indore: Beggar Killed A Man For Not Giving Him Ten Rupees, Police Arrested Him – Amar Ujala Hindi News Live मध्यप्रदेश By On Mar 21, 2025 0 यह भी पढ़ें बर्फबारी देखने का मन है तो अभी से बना लें प्लान, इन जगहों पर… Nov 24, 2024 Mp News: Cm Dr. Mohan Yadav Leaves For Japan, Will Discuss… Jan 27, 2025 इंदौर के सांवेर के चंद्रावतीगंज में एक भिखारी ने दस रुपये नहीं देने पर एक युवक की हत्या कर दी। हत्या के बाद से ही भिखारी फरार था। पुलिस ने उसे गुरुवार को पकड़ लिया। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं चंद्रावतीगंज में उन्हेंल निवासी प्रकाश पिता दीपाजी दायमा की लाश मिली थी। वह शराब दुकान के पास बैठा था। तभी भिखारी समीर खान आया और प्रकाश से दस रुपये देने का कहने लगा। प्रकाश ने पैसे देने से इनकार कर दिया और भिखारी को बुरा- भला कहने लगा। इस बात पर आरोपी को भी गुस्सा आ गया। उसने जेब से चाकू निकाला और प्रकाश के सीने और पेट पर दो-तीन वार कर दिए। यह खबर भी पढ़ें: पार्टी के बाद घर में जाने की कर रही थी युवती जिद, दोस्त ने शराब के नशे में मार दी गोली इसके बाद वह भाग गया। प्रकाश को सांवेर के अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस को हत्या करने वाले का पता नहीं चल पा रहा था, लेकिन जांच में पता चला कि दुकान के पास भीख मांगने वाला युवक गायब है। इसके बाद उसकी खोजबीन शुरू की गई। पता चला कि आरोपी अकोला का रहने वाला था और वह वहां भागने की तैयारी कर रहा था। पुलिस ने उसे चंद्रावती गंज से ही गिरफ्तार किया। आरोपी का पुराना आपराधिक रिकार्ड भी पुलिस को मिला है। आरोपी ने कहा कि प्रकाश ने उसे गालियां दी थी, यह बात उसे सहन नहीं हुई और उसने चाकू मार दिए। Source link Like0 Dislike0 26248700cookie-checkIndore: Beggar Killed A Man For Not Giving Him Ten Rupees, Police Arrested Him – Amar Ujala Hindi News Liveyes