Bihar Board 2025 : Student Girl Consumed Poison Received Call Fail In Matric Bseb Result Munger Bihar Police – Amar Ujala Hindi News Live
मुंगेर में एक छात्रा ने कीटनाशक दवा खाकर जान देने की कोशिश की। मामला सभ्यता सराय थाना क्षेत्र के हलिमपुर गांव की है। परिजनों ने आननफानन में उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां घंटों इलाज के बाद छात्रा को घर भेज दिया गया। परिजनों ने वजह बताते हुए कहा कि एक कॉल आया था, जिसमें उसे मैट्रिक की परीक्षा में फेल होने की बात बताई गई। कॉल करने वाले ने कहा कि रुपया भेजो वरना फेल हो जाओगी।
