Sirohi News: Cid (cb) Inspector General Of Police Satyendra Singh Did The Annual Inspection Of Sirohi District – Rajasthan News राजस्थान By On Apr 24, 2025 सीआईडी (सीबी) जयपुर पुलिस महानिरीक्षक सत्येंद्र सिंह बुधवार से दो दिवसीय सिरोही जिले के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने जिले का वार्षिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की जांच की। इसके साथ ही वृताधिकारियों एवं थानाधिकारियों के साथ बैठक कर अपराध एवं कानून व्यवस्था के बारे में जानकारी ली तथा उन्हे आवश्यक दिशानिर्देश दिए। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं सिरोही पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि सीआईडी (सीबी) जयपुर, पुलिस महानिरीक्षक सत्येंद्रसिंह बुधवार से दो दिवसीय सिरोही जिले के दौरे पर हैं। वे 24 अप्रैल 2025 को भी जिले में रहेंगे। इस दौरान उनके द्वारा वार्षिक निरीक्षण किया जा रहा है। इसके तहत बुधवार को पुलिस लाईन का वार्षिक निरीक्षण कर समस्त शाखाओं और मैस का भ्रमण किया गया। इस दौरान वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसके बाद सामुदायिक भवन, पुलिस लाइन सिरोही में पुलिस कार्मिकों की संपर्क सभा ली गई। इस दौरान पुलिसकर्मियों द्वारा अपनी विभिन्न समस्याएं बताई गई। इनका मौके पर ही समाधान किया गया है। पुलिस महानिरीक्षक द्वारा विभाग की ओर से चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देकर इनका लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया गया। इससे पूर्व उनके यहां पहुंचने पर अगवानी की गई। ये भी पढ़ें- अशोक गहलोत बोले- यह समय राजनीति का नहीं, एकजुटता का…आतंकवाद का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा सिरोही जिले की आपराधिक एवं कानून व्यवस्था के बारे में ली जानकारी बैठक में पुलिस महानिरीक्षक द्वारा जिला सिरोही के समस्त वृताधिकारी व थानाधिकारियों की बैठक ली। इसमें जिले मे अपराध व कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को आमजन की सुरक्षा एवं अपराधियों में भय के लिए सभी आवश्यक प्रबंध करने के आदेश दिए। इसके बाद जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण कर समस्त शाखाओं का जायजा लिया गया। इससे पूर्व पुलिस लाइन में सेरोमोनियल परेड, डेमो व पौधरोपण किया गया। पुलिस थाना शिवगंज का वार्षिक निरीक्षण व सीएलजी मिटींग ली गई। इसके बाद वृत कार्यालय शिवगंज का वार्षिक निरीक्षण किया जाएगा। यह भी पढ़ें देसी ब्रांड ने चीनी कंपनियों के उड़ाए होश, 7000 रुपये से कम… Nov 28, 2024 करवाचौथ पर अभी से पसंद करके रख लें मेहंदी के ये खूबसूरत… Oct 3, 2024 Source link Like0 Dislike0 26290500cookie-checkSirohi News: Cid (cb) Inspector General Of Police Satyendra Singh Did The Annual Inspection Of Sirohi District – Rajasthan Newsyes
Comments are closed.