Dehradun Meerut Youth Murder In Drug De-addiction Centre By Hitting Neck And Chest With Spoon Photos – Amar Ujala Hindi News Live उत्तराखंड By On Apr 24, 2025 यह भी पढ़ें Axis Max Life Plants 7,000+ Saplings Across 35 Cities by… Jan 28, 2025 Bihar: Patna-new Delhi, Muzaffarpur-anand Vihar Clone… Oct 18, 2024 देहरादून के नशा मुक्ति केंद्र कर्मा वेलफेयर सोसाइटी में भर्ती एक व्यक्ति की वहीं पर भर्ती अन्य दो लोगों ने चम्मच से गोदकर हत्या कर दी। प्रेमनगर थानाक्षेत्र के मांडूवाला स्थित केंद्र में ही बृहस्पतिवार को वारदात को अंजाम दिया गया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। फॉरेंसिक विशेषज्ञों ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए हैं। पुलिस ने हत्या में प्रयोग की गई चम्मच बरामद कर ली है। मांडूवाला के नवगांव ग्राम पंचायत में स्थित कर्मा वेल्फेयर सोसाइटी (नशा मुक्ति केंद्र) में अजय कुमार (52) निवासी ग्राम जाहिदपुर हापुड़ रोड मेरठ को आठ अप्रैल को भर्ती कराया गया था। अजय को शराब की लत थी। इसी केंद्र में 31 मार्च को गुरुदीप सिंह और 13 अप्रैल को हरमनदीप सिंह को भर्ती किया गया था। दोनों स्मैक (चिट्टा) के आदी थे। पुलिस के मुताबिक बृहस्पतिवार की सुबह नशा मुक्ति केंद्र के सभी 56 मरीजों की रिहैब की कक्षा चल रही थी। अजय कुमार भी कक्षा में मौजूद था। करीब 10:30 बजे अजय ने सीने में दर्द होने की शिकायत की। इसके बाद युवक को आराम के लिए कमरे में भेज दिया गया। उस समय हरमनदीप रिहैब की कक्षा में ही मौजूद था, जबकि गुरुदीप अंदर बैठा हुआ था। अजय के कमरे में जाने के थोड़ी देर बाद ही गुरुदीप ने हरमनदीप को इशारा कर कक्षा से बाहर बुला लिया। Dehradun: नशा मुक्ति केंद्र में झगड़ा; एक व्यक्ति की हत्या, लंबे समय से विवादों में राजधानी के रिहैब सेंटर Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं 2 of 5 नशा मुक्ति केंद्र में हत्या – फोटो : अमर उजाला दोनों उसी कमरे में चले गए, जहां अजय कुमार पहले से मौजूद था। करीब 10:45 बजे गुरुदीप और हरमनदीप ने अजय के मुंह पर तकिया रखकर चम्मच से गर्दन और सीने पर कई वार कर दिए। इससे उसकी मौत हो गई। 3 of 5 नशा मुक्ति केंद्र में हत्या – फोटो : अमर उजाला करीब पांच मिनट बाद केंद्र का एक कर्मचारी चाय लेकर कमरे में पहुंचा तो अजय कुमार लहूलुहान स्थिति में कमरा नंबर-8 में जमीन पर पड़ा था। कर्मचारी ने घटना की सूचना केंद्र संचालक रविंद्र कुमार को दी। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया। 4 of 5 नशा मुक्ति केंद्र में हत्या – फोटो : अमर उजाला इस मामले में पुलिस ने गुरुदीप सिंह और हरमनदीप सिंह निवासी बठिंडा पंजाब को हिरासत में ले लिया। पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कोरोनेशन अस्पताल भेज दिया गया। 5 of 5 देहरादून: नशा मुक्ति केंद्र के बाहर लगी भीड़ – फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा। पुलिस हत्या का कारण दो दिन पूर्व मृतक और आरोपियों के बीच हुई कहासुनी को मान रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि घटना में संलिप्त दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मृतक के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया। Source link Like0 Dislike0 26314000cookie-checkDehradun Meerut Youth Murder In Drug De-addiction Centre By Hitting Neck And Chest With Spoon Photos – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.