Chardham Yatra 2025 Arrangements Will Be Made For Stay Of 10 Thousand Pilgrims At The Yatra Halts – Amar Ujala Hindi News Live उत्तराखंड By On Apr 25, 2025 यह भी पढ़ें Jigra Vs VVKWWV: आलिया का ‘जिगरा’ या… Oct 13, 2024 Dhali Bus Stand Will Be Ready This Month, Traffic Jam Will… Jul 12, 2024 चारधाम यात्रा में भीड़ प्रबंधन के लिए इस बार यात्रा मार्गों पर अलग-अलग पड़ाव पर 10 हजार से अधिक तीर्थ यात्रियों के ठहरने का इंतजाम किया जाएगा। यात्रा की शुरुआत में धामों में भीड़ बढ़ने की स्थिति में तीर्थ यात्रियों को पड़ाव पर रोका जाएगा। जहां पर सरकार व प्रशासन की ओर से ठहरने, भोजन व चिकित्सा सुविधा की व्यवस्था की जाएगी। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं पिछले साल चारधाम यात्रा के दौरान सामने आईं चुनौतियों से सबक लेकर सरकार ने सुगम, सुरक्षित व सुचारू यात्रा संचालित करने के लिए भीड़ और यातायात प्रबंधन की रणनीति तैयार की है। 30 अप्रैल को अक्षय तृतीय के दिन गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुल रहे हैं। जबकि दो मई को केदारनाथ और चार मई को बदरीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे। यात्रा के शुरुआती महीने में 10 लाख तीर्थ यात्रियों के पहुंचने का अनुमान है। ऐसे में धामों में दर्शन के लिए भीड़ बढ़ने तीर्थ यात्रियों को पड़ाव पर रुकने की व्यवस्था की जा रही है। इसमें हरिद्वार, ऋषिकेश, विकासनगर, उत्तरकाशी, श्रीनगर में होटल, धर्मशाला, गेस्ट हाउस को चिन्हित किया जा रहा है। जहां पर तीर्थ यात्रियों को ठहराया जाएगा। Hemkund Sahib: यात्रा मार्ग से बर्फ हटाने में जुटे सेना के 25 जवान, पसरे 20 फीट ऊंचे हिमखंड, तस्वीरें Source link Like0 Dislike0 26327900cookie-checkChardham Yatra 2025 Arrangements Will Be Made For Stay Of 10 Thousand Pilgrims At The Yatra Halts – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.