News Update In Varanasi Fraud Of 57 Lakhs Demanding Money By Making Photo Viral – Amar Ujala Hindi News Live उत्तरप्रदेश By On Mar 23, 2025 0 News Update: कंपनी के नाम पर 57 लाख रुपये की ठगी के मामले में पुलिस ने दंपती के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पहड़िया स्थित गणपत नगर कॉलोनी के रहने वाले संतोष कुमार ने पुलिस को बताया कि घुघुलपुर जलाली पट्टी मंडुवाडीह के रहने वाले सुरेंद्र जायसवाल व उनकी पत्नी प्रीति जायसवाल ने परेशानी बताते हुए 60 लाख रुपये मांगे और जल्द लौटाने का आश्वासन दिया। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं विश्वास पर उनकी कंपनी कनक प्रीति निधि लिमिटेड के खाते में 57,50,000 रुपये भेजे। कई माह बीतने के बाद रुपये मांगने पर दंपती हीलाहवाली करने लगे। दबाव बनाने पर जान से मारने की धमकी दी। थाना प्रभारी ने बताया कि सुरेंद्र जायसवाल व पत्नी प्रीति जायसवाल के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य आरोपों में केस दर्ज किया गया है। फोटो वायरल कर मांग रहा दस लाख रुपये बलिया के भीमपुरा थाना के बरौली गांव निवासी एक युवती ने एक युवक पर उसकी तस्वीर को इंस्टाग्राम पर वायरल करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शिकायत पर अनुभव श्रीवास्तव निवासी लहरतारा मंडुवाडीह (वाराणसी) पर संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है। युवती ने दी शिकायत में आरोप लगाया कि अनुभव से उसकी मुलाकात क्वांटम यूनिवर्सिटी उत्तराखंड रुढ़की में पढ़ाई के दौरान हुई थी। उसने उसकी कुछ फोटो 17 मार्च को वायरल कर दी। अब मोबाइल नंबर बदल- बदल कर लगातार धमकी भरा मेसेज कर रहा है। दस लाख रुपये मांग रहा है। थाना प्रभारी मदन पटेल ने कहा कि शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है। यह भी पढ़ें राखी सावंत की बीमारी पर Ex पति आदिल दुर्रानी का दावा-… May 16, 2024 Kekri News: Attempt To Rape An Eight-year-old Innocent Girl… Dec 13, 2024 Source link Like0 Dislike0 26330300cookie-checkNews Update In Varanasi Fraud Of 57 Lakhs Demanding Money By Making Photo Viral – Amar Ujala Hindi News Liveyes