Jaipur News: Dispute Escalated After Two Bikes Collided On The Road, Angry Youth Waved Sword, Then Apologized – Amar Ujala Hindi News Live राजस्थान By On Mar 23, 2025 0 यह भी पढ़ें क्या है बच्चे को स्कूल भेजने की सही उम्र? जानिए किन तरीकों… Jul 24, 2024 Banda: Religious Words Written On The Outer Wall Of Sabariya… Jan 29, 2025 जयपुर शहर में कोतवाली थाना क्षेत्र के दर्जियों का मोहल्ला में दो बाइकों की टक्कर के बाद शनिवार दोपहर तनाव की स्थिति बन गई। टक्कर के बाद दोनों बाइक सवारों के बीच कहासुनी शुरू हो गई, जो झगड़े में बदल गई। स्थिति तब और बिगड़ गई जब एक युवक तलवार लेकर मौके पर लौटा और उसे लहराने लगा। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं राजधानी के कोतवाली थाना इलाके के दर्जियों का मोहल्ला में शनिवार दोपहर दो बाइकों की टक्कर के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया। टक्कर के बाद दोनों बाइक सवारों में कहासुनी शुरू हो गई, जो देखते ही देखते झगड़े में बदल गई। इसी बीच एक युवक मौके से कुछ दूर गया और तलवार लेकर लौटा। युवक को तलवार लहराते देख मौके पर मौजूद लोग भड़क गए, जिससे माहौल और गरम हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में किया। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। यह भी पढ़ें: भाजपा विधायक का गोपनीय पत्र लीक, डॉ. ज्योति मिर्धा ने जताई नाराजगी, दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बाइक टकराने के बाद दोनों युवक बहस करने लगे। इसी दौरान एक युवक गली में अंदर गया और तलवार लेकर लौट आया। तलवार लहराने की घटना से मौके पर मौजूद लोग नाराज हो गए, जिससे भीड़ जुटने लगी। हालांकि पुलिस के हस्तक्षेप के बाद युवक ने अपनी गलती मानी और माफी मांगी। यह भी पढ़ें: राजस्थान में स्नातक के लिए आखिरी मौका! 2020 पटवारी पदों की अंतिम तिथि कल, तुरंत भरें फॉर्म पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दोनों पक्षों को थाने लाकर पूछताछ की जा रही है। फिलहाल किसी भी पक्ष ने लिखित शिकायत नहीं दी है। अगर कोई शिकायत दर्ज कराता है, तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। एसीपी कोतवाली अनूप सिंह ने कहा कि यह मामला महज बाइकों की भिड़ंत का था लेकिन तलवार लहराने से स्थिति बिगड़ गई। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। Source link Like0 Dislike0 26332300cookie-checkJaipur News: Dispute Escalated After Two Bikes Collided On The Road, Angry Youth Waved Sword, Then Apologized – Amar Ujala Hindi News Liveyes