Murder Accused Caught With The Help Of Cctv – Damoh News मध्यप्रदेश By On Apr 25, 2025 यह भी पढ़ें जेल में बाहर का खाना देने पर UP सरकार को है आपत्ति, याचिका… Jun 7, 2022 Rajasthan News: पाकिस्तानी हैकरों का साइबर अटैक, राजस्थान… Apr 29, 2025 दमोह जिले के देहात थाना के जबलपुर नाका चौकी क्षेत्र में 13 अप्रैल को हुई बुजुर्ग कमल सिंह राजपूत की हत्या का पुलिस ने खुलासा किया है। हत्या के 11 दिन बाद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक नाबालिग सहित दो आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा है। गुरुवार शाम आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया। इस मामले में करणी सेना ने आंदोलन की चेतावनी भी दी थी। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं आरोपियों ने बुजुर्ग की हत्या निर्ममता से की थी। उसे एक बार मारने के बाद दोबारा लौटकर लाठियों से पीटा था। इससे गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। मामले के खुलासे में देरी होने पर राजपूत करणी सेना ने पुलिस को पांच दिन का समय दिया था, इस बीच आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई थी। अब एएसपी संदीप मिश्रा ने इस हत्याकांड का खुलासा किया है। ये भी पढ़ें:बच्ची से क्रूरता, पत्थर से कुचला, आंखें फोड़ीं, काटे कान; दुष्कर्म नहीं कर सके अधेड़ की दरिंदगी उन्होंने बताया कि 9 अप्रैल की रात बुजुर्ग मारुताल निवासी कमल सिंह राजपूत (65) जबलपुर रोड होते हुए अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान आम चौपरा निवासी संजू यादव पिता मनू यादव (19) और एक नाबालिग आरोपी किसी तीसरे व्यक्ति से झगड़ा कर रहे थे। कमल सिंह राजपूत ने मौके पर पहुंचकर दोनों को समझाया और अलग किया। इस बात को लेकर दोनों आरोपियों ने कमल सिंह राजपूत के साथ मारपीट कर दी। आरोपी पहले एक बार मारपीट करके चले गए थे, लेकिन कुछ देर बाद लाठियां लेकर लौटे और कमल सिंह को बुरी तरह पीट दिया। इसके बाद पुलिस ने उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से गंभीर हालत में जबलपुर रेफर किया गया। इलाज के दौरान 13 अप्रैल को उनकी मौत हो गई। ये भी पढ़ें: हमले से 15 मिनट पहले निकला परिवार, गोलीबारी सुन होटल लौटा, 14 घंटे बंद रहा; डर में कटी रात पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संजू यादव और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनों ने वारदात स्वीकार की। गुरुवार को पुलिस ने संजू यादव को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया, जबकि नाबालिग को किशोर न्यायालय, सागर में प्रस्तुत किया गया। ये वीडियो भी देखें… Source link Like0 Dislike0 26364500cookie-checkMurder Accused Caught With The Help Of Cctv – Damoh Newsyes
Comments are closed.