टॉम क्रूज की मिशन इम्पॉसिबल: द फाइनल रेकनिंग का ट्रेलर रिलीज हो गया है, और फैंस का जोश सातवें आसमान पर है। 2 मिनट 12 सेकंड का ये ट्रेलर एक्शन, थ्रिल और इमोशन का धमाका है। टॉम क्रूज फिर से एथन हंट बनकर AI विलेन ‘द एंटिटी’ से लड़ते दिख रहे हैं। बाइक चेस, प्लेन स्टंट्स और इमोशनल डायलॉग्स के साथ ये फिल्म 23 मई 2025 को रिलीज होगी। ये सीरीज का आखिरी पार्ट हो सकता है, जो फैंस के लिए बड़ी बात है।
मिशन इम्पॉसिबल सीरीज के लिए टॉम क्रूज को दुनिया भर में प्यार मिला है, और अब इसका आखिरी पार्ट द फाइनल रेकनिंग फैंस के लिए तैयार है। ट्रेलर में टॉम क्रूज एथन हंट के रोल में हाई-स्पीड बाइक चेस, प्लेन से लटकने वाले स्टंट्स और जानलेवा मिशन में दिख रहे हैं। कहानी मिशन इम्पॉसिबल: डेड रेकनिंग (2023) से आगे बढ़ती है, जहां एथन हंट एक खतरनाक AI ‘द एंटिटी’ को रोकने की कोशिश करता है। ट्रेलर में पुरानी फिल्मों के कुछ सीन भी हैं, जो 1996 से शुरू हुई इस सीरीज को श्रद्धांजलि देते हैं। डायरेक्टर क्रिस्टोफर मैकक्वेरी ने एक्शन के साथ इमोशनल गहराई दी है, खासकर जब एथन अपनी टीम से कहता है, “मुझे भरोसा करो।” फिल्म में हैली एटवेल, विंग रेम्स, साइमन पेग, वैनेसा किर्बी और एंजेला बैसेट जैसे सितारे हैं। 23 मई 2025 को ये फिल्म इंग्लिश, हिंदी, तमिल और तेलुगु में 4DX और IMAX में रिलीज होगी।
ट्रेलर की खासियत और स्टंट्स
मिशन इम्पॉसिबल: द फाइनल रेकनिंग का ट्रेलर एक्शन फैंस के लिए ट्रीट है। Variety के मुताबिक, टॉम क्रूज एक सीन में उल्टे उड़ते बाइप्लेन से लटकते हैं, जो उनके अब तक के सबसे खतरनाक स्टंट्स में से एक है। ट्रेलर में पानी के नीचे सबमरीन सीन और क्रेमलिन बम धमाके से भागने का सीन भी है। टॉम ने Empire मैगजीन को बताया कि प्लेन स्टंट के लिए उन्हें सांस रोकने की ट्रेनिंग लेनी पड़ी, क्योंकि 120-130 मील/घंटा की स्पीड में ऑक्सीजन नहीं मिलती। ट्रेलर में पुरानी फिल्मों के फ्लैशबैक, जैसे 1996 की पहली मिशन इम्पॉसिबल का सीन, फैंस को नॉस्टैल्जिया का डोज देते हैं। क्रिस्टोफर मैकक्वेरी का डायरेक्शन और एरिक जेंडरसन का स्क्रीनप्ले इस फिल्म को एक्शन और कहानी का परफेक्ट मिक्स बनाता है।
फिल्म की कहानी और भारत में रिलीज
द फाइनल रेकनिंग की कहानी डेड रेकनिंग से जुड़ती है, जहां एथन हंट और उसकी टीम AI ‘द एंटिटी’ को रोकने के लिए रूसी सबमरीन का सोर्स कोड ढूंढते हैं। Hollywood Reporter के अनुसार, फिल्म का प्रीमियर 14 मई 2025 को Cannes Film Festival में होगा, जिसके बाद 23 मई को ग्लोबल रिलीज होगी। भारत में फैंस इसे हिंदी, तमिल और तेलुगु डब वर्जन में 4DX और IMAX में देख सकेंगे। Metro UK की एक रिपोर्ट कहती है कि $400 मिलियन (लगभग ₹3300 करोड़) के बजट के साथ ये अब तक की सबसे महंगी फिल्मों में से एक है। टॉम क्रूज ने CinemaCon में कहा कि वो इस फिल्म को बड़े पर्दे के लिए बनाना चाहते थे, और फैंस को इसका पूरा मजा मिलेगा। मिशन इम्पॉसिबल सीरीज 1996 से चली आ रही है, और ये आखिरी पार्ट फैंस के लिए इमोशनल राइड हो सकता है।

Comments are closed.