Patna News: Huge Demand For Revenue Map In Bihar Day Celebration, 250 People Took Map Of Their Village – Amar Ujala Hindi News Live
बिहार दिवस समारोह के दूसरे दिन राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के स्टॉल पर जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। ब्लॉक ए के स्टॉल संख्या आठ से 13 तक लगे इस विभागीय स्टॉल पर राज्यभर से आए सैकड़ों रैयतों ने अपने गांव-मौजा का राजस्व नक्शा प्राप्त किया। विभाग की यह पहल आम जनता को उनकी भूमि से जुड़ी जानकारी सुलभ कराने की दिशा में एक सराहनीय कदम बनकर सामने आई है।
