Patna: Nitish Welcomed Many Ministers, Public Representatives Including Governor Arif Khan In Daawat-e-iftar – Amar Ujala Hindi News Live बिहार By On Mar 24, 2025 0 यह भी पढ़ें कैसा रहेगा आपका आज का दिन (16 जून 2022) Jun 16, 2022 गंदे ट्यूब लाइट को साफ करने के लिए अपनाएं ये टिप्स, मिनटों… Jul 18, 2024 Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं 2 of 4 दावत-ए-इफ्तार में रोजेदारों का स्वागत करते सीएम नीतीश कुमार – फोटो : अमर उजाला इफ्तार से पहले हुआ सामूहिक दुआ का आयोजन इफ्तार से पहले मित्तन घाट के सज्जादानशीं हजरत सैयद शाह शमीमउद्दीन अहमद मुनअमी ने रोजे और रमजान की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने इस अवसर पर राज्य की तरक्की, अमन-चैन, आपसी भाईचारे और मोहब्बत के लिए खुदा से सामूहिक दुआ कराई। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित सभी अतिथियों ने दुआ में शिरकत कर समाज में शांति और एकता की कामना की। मुख्यमंत्री ने खुद किया मेहमानों का स्वागत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इफ्तार में शामिल सभी मेहमानों और रोजेदारों का ससम्मान स्वागत किया। उन्होंने राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को पुष्पगुच्छ भेंट कर, पारंपरिक टोपी और साफा पहनाकर अभिनंदन किया। मुख्यमंत्री ने सभी आमंत्रित अतिथियों से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात की और उन्हें रमजान की शुभकामनाएं दीं। 3 of 4 दावत-ए-इफ्तार में रोजेदारों का स्वागत करते सीएम नीतीश कुमार – फोटो : अमर उजाला सियासी और सामाजिक सहभागिता का संगम इफ्तार के इस आयोजन में बिहार की सियासत और सामाजिक समरसता का संगम देखने को मिला। कार्यक्रम में केंद्रीय पंचायती राज, मत्स्य पालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर, बिहार विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव, बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह, जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी, सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री महेश्वर हजारी, शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मो. जमा खान, राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा और सांसद कौशलेन्द्र कुमार, सहित बड़ी संख्या में विधायक, विधान पार्षद, प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस अधिकारी तथा आम लोग उपस्थित रहे। यह भी पढ़ें- Bihar Election:मोतिहारी में गरजे लालू यादव, बोले- कोई माई का लाल तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनने से नहीं रोक सकता 4 of 4 दावत-ए-इफ्तार में रोजेदारों का स्वागत करते सीएम नीतीश कुमार – फोटो : अमर उजाला रमजान की रूहानी फिजा में बसी भाईचारे की मिठास दावत-ए-इफ्तार का यह आयोजन सिर्फ एक धार्मिक अनुष्ठान भर नहीं था, बल्कि इसमें सामाजिक सौहार्द, एकता और भाईचारे की गूंज भी सुनाई दी। रमजान के इस पाक महीने में मुख्यमंत्री की पहल ने राज्य में सांप्रदायिक सौहार्द और मिल्लत की भावना को मजबूत करने का संदेश दिया। इफ्तार में शरीक हुए रोजेदारों और अतिथियों ने मुख्यमंत्री की मेजबानी की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज को जोड़ने और सकारात्मक वातावरण बनाने में बेहद कारगर होते हैं। Source link Like0 Dislike0 26381100cookie-checkPatna: Nitish Welcomed Many Ministers, Public Representatives Including Governor Arif Khan In Daawat-e-iftar – Amar Ujala Hindi News Liveyes