Barmer News Govt Teacher Trapped Due To Social Media Status, Called Pahalgam Attack A Propaganda, Arrested – Amar Ujala Hindi News Live
पहलगाम आतंकी हमले पर विवादित टिप्पणी करना एक सरकारी स्कूल के शिक्षक को भारी पड़ गया। बाड़मेर जिले के गुड़ामालानी क्षेत्र स्थित दीपाजी की ढाणी के प्राइमरी स्कूल में कार्यरत शिक्षक जसवंत डाभी ने 24 अप्रैल को वॉट्सएप पर एक ऐसा स्टेटस लगाया, जिसने बवाल खड़ा कर दिया। डाभी ने हमले को प्रोपेगेंडा बताते हुए मीडिया पर झूठ फैलाने का आरोप लगाया और लिखा कि अगर धर्म पूछकर मारा होता, तो सैयद आदिल हुसैन शाह जिंदा होता?

Comments are closed.