Pastor Bajinder Arrested Kapurthala Police Brought On Production Warrant From Mansa Jail – Amar Ujala Hindi News Live
कपूरथला जिला पुलिस ने स्वयंभू पास्टर बजिंदर सिंह को थाना सिटी कपूरथला में दर्ज मामले में गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस मानसा जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई और स्थानीय ड्यूटी मैजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया, जहां से अदालत ने उसे ज्यूडिशियल कस्टडी में जेल भेज दिया है। पास्टर बजिंदर 2018 के एक रेप के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा है।

Comments are closed.