Kota : Grief-stricken Father Breaks Down While Collecting Son’s Body, Neet Aspirant Was Preparing For 3 Years – Amar Ujala Hindi News Live राजस्थान By On Apr 26, 2025 यह भी पढ़ें Husband Locked His Wife And Children In A Room After… Feb 28, 2025 Gaya: Nitish Kumar Govt Made Bihar Integrated Manufacturing… Jan 9, 2025 दिल्ली के तुगलकाबाद में बढ़ई का काम करने वाले रंजीत शर्मा शुक्रवार को कोटा के एक अस्पताल की मोर्चरी के बाहर अपने बेटे के शव का इंतजार करते हुए फूट-फूटकर रो पड़े। उनका बेटा रोशन शर्मा (23) पिछले तीन वर्षों से कोटा में रहकर NEET-UG परीक्षा की तैयारी कर रहा था। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं परिवार के अनुसार रोशन ने कुछ सप्ताह पहले अपने माता-पिता को सूचित किया था कि वह इस वर्ष 4 मई को होने वाली परीक्षा में नहीं बैठेगा और उसे तैयारी के लिए एक और वर्ष चाहिए। रंजीत शर्मा और उनकी पत्नी 22 अप्रैल को बेटे को घर वापस ले जाने के लिए कोटा पहुंचे थे लेकिन रोशन ने घर लौटने से इंकार कर दिया। गुरुवार सुबह पुलिस को उसका शव कोटा में रेलवे ट्रैक के पास झाड़ियों में मिला। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि उसने संभवतः कोई जहरीला पदार्थ खाया था। पुलिस ने BNS की धारा 194 (ए) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। ये भी पढ़ें: Pahalgam Attack: जैसलमेर में आतंकी हमले की आशंका, बुलेटप्रूफ जैकेट और पिस्तौल के साथ गश्त करते दिखे पुलिसकर्मी रोशन के पिता ने बताया कि उनका बेटा पढ़ाई में बहुत अच्छा था और कोचिंग संस्थान की नियमित परीक्षाओं में 550 से 600 अंकों के बीच स्कोर करता था। उन्होंने कहा कि उसने हाल ही में अपनी बहन से कहा था कि उसे पूरी तैयारी के लिए एक और साल चाहिए। पुलिस ने बताया कि परिजनों ने किसी के खिलाफ कोई आरोप नहीं लगाया है। कोटा में यह इस वर्ष संदिग्ध आत्महत्या का यह 12वां मामला है। वर्ष 2023 में ऐसी 17 घटनाएं दर्ज की गई थीं। 22 अप्रैल को भी बिहार के एक 18 वर्षीय NEET छात्र ने छात्रावास के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। उसने एक सुसाइड नोट में लिखा था कि उसकी मौत के लिए न तो परिवार जिम्मेदार है, न ही उसकी परीक्षा की तैयारी। ये भी पढ़ें: Chittorgarh News: पूर्व सभापति पर यौन शोषण का मामला,आधी रात मौका तस्दीक के लिए पीड़िता के घर चिपकाया नोटिस कोचिंग हब के रूप में पहचान रखने वाले कोटा में छात्रों की आत्महत्या की बढ़ती घटनाएं शिक्षा व्यवस्था और मानसिक स्वास्थ्य के प्रति गहरी चिंता का विषय बन गई हैं। विशेषज्ञ अक्सर इसके पीछे अत्यधिक पढ़ाई का दबाव और पारिवारिक अपेक्षाओं को कारण मानते हैं। Source link Like0 Dislike0 26405800cookie-checkKota : Grief-stricken Father Breaks Down While Collecting Son’s Body, Neet Aspirant Was Preparing For 3 Years – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.