1971 War Was Won After Last Sacrifice In Naggi, Saga Of Sacrifice Of 21 Brave Sons Is Recorded In War Memorial – Amar Ujala Hindi News Live
भारत-पाकिस्तान सीमा पर नग्गी गांव में भारतीय सेना के बहादुर जवानों के आखिरी बलिदान के बाद हमने सन 1971 की जंग जीती। नग्गी युद्ध स्मारक में आज भी देश के उन 21 वीर सपूतों की बलिदान गाथा दर्ज है, जिन्होंने 27 दिसंबर 1971 की रात अपने प्राण न्योछावर कर पाकिस्तानी सेना को भारत के इस आखिरी गांव से खदेड़ दिया था। भारत 1971 युद्ध में पाकिस्तान के साथ दो छोर पर लड़ रहा था।

Comments are closed.