Bihar Minister Sunil Kumar Visits Bihar Forestry College In Munger Talks To Students About College Problems – Amar Ujala Hindi News Live
मुंगेर जिले में एक दिवसीय दौरे पर बिहार सरकार के पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉक्टर सुनील कुमार पहली बिहार के वानिकी महाविद्यालय सह शोध संस्थान पहुंचे। जहां उन्होंने महाविद्यालय के कैंपस में वृक्षारोपण किया। उसके बाद वे महाविद्यालय के ऑडिटोरियम पहुंचे।महाविद्यालय के छात्राओं और प्राचार्य ने उनका स्वागत किया। इस दौरान मंत्री ने महाविद्यालय में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं की समस्याओं को सूना और उनसे बात की।

Comments are closed.