They Used To Cheat People In The Name Of Selling Dumpers By Uploading Advertisements On Social Media – Rajasthan News राजस्थान By On Mar 25, 2025 0 सिरोही सदर थाना पुलिस ने सोशल मीडिया पर डंपर बेचने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाली गैंग का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस मामले में जोधपुर से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं विशेष अभियान के तहत कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि धोखाधड़ी और जालसाजी के मामलों के खुलासे और वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में सिरोही सदर थानाधिकारी घनश्याम सिंह की अगुवाई में एक टीम ने कार्रवाई कर जोधपुर निवासी सद्दाम पुत्र साबुदीन सिंधी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के दौरान हेडकांस्टेबल नरपत सिंह, कांस्टेबल शिवलाल, प्रवीण सिंह और डीसीआरबी सिरोही के कांस्टेबल नरेंद्र कुमार भी शामिल थे। पढ़ें: हरियाणा की कुख्यात सांसी गैंग ने ट्रेन में दिया वारदात को अंजाम, जीआरपी ने चार आरोपी गिरफ्तार सोशल मीडिया पर विज्ञापन देकर करते थे धोखाधड़ी पुलिस के अनुसार, 3 फरवरी 2025 को सिरोही के रामपुरा निवासी पंकज कुमार पुत्र फुलारामजी सुथार ने शिकायत दर्ज करवाई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि सद्दाम और उसके साथियों ने सोशल मीडिया पर डंपर बेचने का विज्ञापन दिया। पंकज कुमार ने जब उनसे संपर्क किया, तो आरोपियों ने नकली डंपर दिखाकर विश्वास में लिया और 3 लाख रुपये ऐंठ लिए। आरोपी ने फर्जी तरीके से डंपर का बेचाननामा भी तैयार कर दिया, जबकि डंपर उनका था ही नहीं। गैंग का तरीका यह गैंग सोशल मीडिया पर आकर्षक विज्ञापन देकर लोगों को डंपर और अन्य वाहन बेचने का लालच देती थी। जब लोग संपर्क करते, तो फर्जी कागजात और वाहन की तस्वीरें दिखाकर विश्वास जीत लिया जाता। पैसे मिलने के बाद आरोपी मोबाइल नंबर बंद कर लेते और अपना ठिकाना बदल लेते थे। पुलिस को संदेह है कि इस गैंग ने राजस्थान और मध्यप्रदेश में भी इसी तरह की धोखाधड़ी की है। इस मामले में विस्तृत जांच जारी है और पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। यह भी पढ़ें विराट कोहली की एक तस्वीर ने इंटरनेट पर मचा दी तबाही, टूट गया… Jul 1, 2024 Orient Technologies IPO: 21 अगस्त को खुलेगा आईपीओ- यहां… Aug 17, 2024 Source link Like0 Dislike0 26431100cookie-checkThey Used To Cheat People In The Name Of Selling Dumpers By Uploading Advertisements On Social Media – Rajasthan Newsyes