Anuppur Demand For Starting An Agricultural College Is Still Unfulfilled Mla Bisahulal Said This In Assembly – Anuppur News
अनूपपुर में कृषि महाविद्यालय नहीं होने से यहां के कृषि संकाय के छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय शिक्षा के लिए रीवा, जबलपुर सहित अन्य जिले के कृषि महाविद्यालय में अध्ययन के लिए जाना पड़ता है। अनूपपुर जिला जो कि 90 प्रतिशत कृषि आधारित है। जहां की आधी से अधिक आबादी जीवन यापन के लिए कृषि कार्य पर आश्रित है।
