Chardham Yatra 2025 This Year 2000 Devotees Will Be Able To Have Darshan In Kedarnath In One Hour – Amar Ujala Hindi News Live उत्तराखंड By On Mar 28, 2025 0 इस बार केदारनाथ में ज्यादा से ज्यादा श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन कर सके, इसके लिए श्रीबदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति खाका तैयार करने में जुट गई है। कपाटोद्घाटन के दिन से धाम में प्रति घंटे 2000 से 2200 श्रद्धालुओं को दर्शन कराए जाएंगे। साथ ही मौसम और यात्रियों के हिसाब से व्यवस्थाएं की जाएंगी। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं केदारनाथ यात्रा दो मई से शुरू हो रही है। लोक निर्माण विभाग गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर बर्फ की सफाई में जुटा है। श्रीबदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं। बीकेटीसी के मुख्य कार्यधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल के नेतृत्व में टीम श्रीबदरीनाथ धाम पहुंच गई है। टीम जल्द केदारनाथ भी जाएगी, जिससे दो मई से शुरू हो रही यात्रा की तैयारियां पूरी की जा सके। इस बार बीकेटीसी केदारनाथ में ज्यादा से ज्यादा श्रद्धालुओं को दर्शन कराने के लिए कमर कस चुकी है। Kedarnath: मंदिर के 30 मीटर के दायरे में मोबाइल और कैमरे पर प्रतिबंध, रील-वीडियो बनाने पर होगी कार्रवाई यह भी पढ़ें रूस से युद्ध के बीच यूक्रेन ने मनाया अपना स्वतंत्रता दिवस,… Aug 24, 2024 Doctor Gave Injection And 70 Year Old Woman Died: Family… Sep 24, 2024 Source link Like224 Dislike28 26625600cookie-checkChardham Yatra 2025 This Year 2000 Devotees Will Be Able To Have Darshan In Kedarnath In One Hour – Amar Ujala Hindi News Liveyes