Wakf Amendment Act Cpi Ml And Insaaf Manch March Against Wakf Law In Siwan Protest Held Pahalgam Terror Attack – Amar Ujala Hindi News Live बिहार By On May 3, 2025 यह भी पढ़ें Lok Sabha Election: Congress Attempts To Breach The Saffron… May 2, 2024 EPFO : कर्मचारियों-खाताधारकों के लिए अच्छी खबर, नियमों में… Apr 27, 2025 भाकपा माले और इंसाफ मंच ने वक्फ बोर्ड संशोधन कानून को संविधान पर हमला करार देते हुए इसके खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। साथ ही पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ भी देश की एकजुटता का संदेश दिया। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं संगठनों ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार वक्फ बोर्ड की जमीनों पर कब्जा करना चाहती है, जो मुस्लिम समुदाय द्वारा दान की गई संपत्तियां हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यह कानून न केवल मुस्लिमों, बल्कि भविष्य में सिख, ईसाई, जैन और बौद्ध समुदायों की संपत्तियों को भी निशाना बना सकता है। इसे संविधान के मूल ढांचे पर हमला बताते हुए कानून पर रोक लगाने की मांग की गई। यह भी पढ़ें: कोर्ट से फरार कुख्यात अपराधी ने लड़की को किया अगवा, पुलिस को भनक तक नहीं लगी प्रदर्शन के दौरान भाकपा माले और इंसाफ मंच ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा की, जिसमें 28 लोग मारे गए। संगठनों ने कहा कि देश इस हमले के खिलाफ एकजुट है, लेकिन प्रधानमंत्री बिहार में सभाएं करने और सर्वदलीय बैठकों से दूरी बनाने में व्यस्त हैं। इन मुद्दों को उठाने के लिए सीवान में ललित बस स्टैंड से मार्च निकाला गया, जो हॉस्पिटल मोड़ होते हुए जेपी चौक पर सभा में तब्दील हो गया। मार्च का नेतृत्व भाकपा माले जिला सचिव हंसनाथ राम, केंद्रीय कमिटी सदस्य व दरौली विधायक सत्यदेव राम, जिरादेई विधायक अमरजीत कुशवाहा, राज्य कमिटी सदस्य मुकेश कुशवाहा, ऐपवा राज्य अध्यक्ष सोहिला गुप्ता, मजदूर यूनियन राज्य सचिव अमित शाह, नेमत खान, अजमत, सोहेल, आबिद हुसैन, जयशंकर पंडित, उपेंद्र कुशवाहा, दयानंद कुशवाहा, सत्येंद्र चौहान, राजू राम और गौतम पांडेय ने किया। यह भी पढ़ें: काली पट्टी बांध वक्फ कानून के विरोध में प्रदर्शन, विपक्षी दलों के साथ जदयू नेता हुए शामिल वक्ताओं ने कहा कि वक्फ संशोधन कानून धार्मिक स्वतंत्रता और संविधान के अनुच्छेद 14, 15 और 26 का उल्लंघन करता है। उन्होंने सरकार से इस कानून को तत्काल रद्द करने और आतंकी हमलों के खिलाफ ठोस कदम उठाने की मांग की। सभा में बिहार विधानसभा चुनाव के संदर्भ में भी इस कानून के समय पर सवाल उठाए गए। Source link Like0 Dislike0 26825000cookie-checkWakf Amendment Act Cpi Ml And Insaaf Manch March Against Wakf Law In Siwan Protest Held Pahalgam Terror Attack – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.