Kannauj: युवक ने तिलक के बाद युवती से किया दुष्कर्म, कोर्ट के आदेश पर पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज उत्तरप्रदेश By On May 3, 2025 तिलक के बाद युवक ने शादी की तारीख तय होने के बाद युवती से दुष्कर्म किया। बाद में दहेज में कार की मांग कर शादी करने से इन्कार कर दिया। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने शनिवार को युवक समेत पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। Source link यह भी पढ़ें अमरनाथ यात्रा के लिए जरुरी होगा आधार कार्ड, आधार कार्ड के… Jun 15, 2022 Want to Meet KL Rahul Start by Shopping Atomberg Fans! Jun 3, 2025 Like0 Dislike0 26844900cookie-checkKannauj: युवक ने तिलक के बाद युवती से किया दुष्कर्म, कोर्ट के आदेश पर पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्जyes
Comments are closed.