Helicopter Emergency Landing Helicopter Going From Badrinath To Dehradun Carrying Pilgrims, Bad Weather – Amar Ujala Hindi News Live उत्तराखंड By On May 6, 2025 बदरीनाथ धाम क्षेत्र में मौसम खराब होने के कारण तीर्थयात्रियों को लेकर बदरीनाथ से देहरादून जा रहे एक हेलिकॉप्टर को गोपेश्वर खेल मैदान में इमरजेंसी लेंडिंग करनी पड़ी। करीब पांच मिनट तक मैदान में रहने के बाद हेलिकॉप्टर देहरादून के लिए रवाना हो गया। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं सोमवार को अपराह्न करीब दो बजे पीपलकोटी से चमोली के बीच मौसम खराब होने के कारण तीर्थयात्रियों को बदरीनाथ के दर्शन कर देहरादून जा रहे हेलिकॉप्टर ने गोपेश्वर पुलिस मैदान में इमरजेंसी लेंडिंग करनी चाही, लेकिन वहां वाहन खड़े होने के कारण हेलिकॉप्टर खेल मैदान की ओर आ गया। ये भी पढ़ें…केदारनाथ यात्रा: अजीब बीमारी से हड़कंप… घोड़े-खच्चरों के संचालन पर 24 घंटे की रोक, 14 पशुओं की संदिग्ध मौत यहां भी मैदान का सुधारीकरण कार्य चल रहा है, साथ ही बैडमिंटन इनडोर भवन का निर्माण के साथ ही मैदान का सुधारीकरण कार्य चल रहा है। बावजूद इसके मैदान के बीचोंबीच पायलेट से हेलिकॉप्टर उतार दिया। कुछ देर रहने के बाद मौसम सामान्य होने पर हेलिकॉप्टर देहरादून के लिए रवाना हो गया। यह भी पढ़ें Case Filed Against The Chairman Of Amu Psychology Department… Dec 3, 2024 Haryana Election Vinesh Phogat May Contest From Julana And… Sep 5, 2024 Source link Like0 Dislike0 26983700cookie-checkHelicopter Emergency Landing Helicopter Going From Badrinath To Dehradun Carrying Pilgrims, Bad Weather – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.