Share on Google+
Share on Tumblr
Share on Pinterest
Share on LinkedIn
Share on Reddit
Share on XING
Share on WhatsApp
Share on Hacker News
Share on VK
Share on Telegram
50F64F81645A2A453ED705C18C40448C

Rajasthan: Signature Column Missing On Omr, Beniwal Calls Junior Technical Assistant Exam A Cheating Model – Amar Ujala Hindi News Live


राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा रविवार को आयोजित की गई संविदा कनिष्ठ तकनीकी सहायक भर्ती परीक्षा एक बड़ी चूक के कारण विवादों में घिर गई है। परीक्षा में वितरित ओएमआर शीट पर परीक्षार्थी और वीक्षक के हस्ताक्षर के लिए कॉलम ही नहीं था, जिसे लेकर न केवल अभ्यर्थी चिंतित हैं, बल्कि अब यह मामला राजनीतिक तूल पकड़ चुका है।

Trending Videos

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने इस खामी को गंभीर मानते हुए भर्ती परीक्षा को तत्काल प्रभाव से रद्द करने की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह चूक किसी साधारण गलती का परिणाम नहीं बल्कि एक सुनियोजित चीटिंग मॉडल हो सकता है, जिससे ओएमआर शीट में फर्जीवाड़ा किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें: JEE Advanced: कोटा के पांच केंद्रों में अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा, पहले की तुलना में पेपर-2 को बताया अधिक कठिन

शहीद स्मारक पर मीडिया से बातचीत में बेनीवाल ने कहा कि सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में पारदर्शिता के लिए ओएमआर शीट पर परीक्षार्थी और वीक्षक के हस्ताक्षर अनिवार्य होते हैं, ताकि बाद में कोई भी शीट बदलने जैसी गड़बड़ी न हो सके लेकिन इस परीक्षा में हस्ताक्षर का कॉलम ही गायब था। उन्होंने कहा कि अगर कार्बन कॉपी के आधार पर सत्यापन नहीं होता तो किसी भी अभ्यर्थी की शीट बदली जा सकती है।

विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने कहा कि यह मात्र प्रिंटिंग की खामी थी, न कि कोई षड्यंत्र। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी और वीक्षक के हस्ताक्षर उपस्थिति पत्रक पर दर्ज किए गए हैं, जिसमें ओएमआर शीट नंबर और रोल नंबर भी अंकित होता है। इसलिए किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की कोई गुंजाइश नहीं है।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि प्रिंटिंग फर्म की लापरवाही के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और पूरी परीक्षा प्रक्रिया की वीडियोग्राफी एवं सीसीटीवी रिकॉर्डिंग कराई गई है, ताकि कोई भी अनियमितता साबित की जा सके।

राज्यभर में यह परीक्षा जयपुर, अजमेर, भरतपुर, कोटा और उदयपुर में आयोजित की गई थी। परीक्षा में कुल 19543 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 12267 उपस्थित रहे, यानी 62.77% उपस्थिति दर्ज की गई। सबसे ज्यादा उपस्थिति कोटा (66.23%) में रही, जबकि सबसे कम अजमेर (44.92%) में। जयपुर में कुल 9070 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 5938 परीक्षा में शामिल हुए।

गौरतलब है कि 9 परीक्षाएं कुल 2200 संविदा पदों को भरने के लिए आयोजित की गई थी। अब सवाल उठता है कि क्या इस तकनीकी खामी के बावजूद परीक्षा की प्रक्रिया वैध मानी जाएगी या अभ्यर्थियों की मांग और राजनीतिक दबाव के चलते पुनः परीक्षा करानी पड़ेगी?

जहां एक ओर चयन बोर्ड इसे मामूली तकनीकी त्रुटि मान रहा है, वहीं सांसद बेनीवाल जैसे जनप्रतिनिधि इसे गंभीर सुरक्षा चूक मानते हुए पूरे चयन तंत्र पर सवाल खड़े कर रहे हैं। अब देखना होगा कि सरकार और बोर्ड इस विवाद को कैसे सुलझाते हैं।



Source link

2744080cookie-checkRajasthan: Signature Column Missing On Omr, Beniwal Calls Junior Technical Assistant Exam A Cheating Model – Amar Ujala Hindi News Live
Artical

Comments are closed.

Earthquake of magnitude 4.0 jolts Tajikistan     |     YSRCP condemns MP Midhun Reddy’s arrest     |     Rider dies after hitting divider while attempting to save pedestrian     |     Outrage in Eswatini as US sends foreign convicts after secret deportation deal     |     बनारस में मनसुख मांडविया बोले ने कहा कि जितनी बुरी नशे की लत, उतनी ही मोबाइल रील की भी     |     Baghel’s son laundered Rs 16.7 crore through shell firms: ED to court | India News     |     Bihar: पूर्णिया में पुलिस बोर्ड लगी वैन ने मचाया कहर, अलग-अलग जगहों पर पांच लोगों को रौंदा; एक की मौत, 4 घायल     |     Lucknow: Women’s Rights Were Discussed In The Seminar, Speakers Said- Women Get Tired Of Getting Justice – Amar Ujala Hindi News Live – लखनऊ:स्त्री के अधिकारों पर चर्चा, वक्ताओं ने कहा     |     Wanted Criminal Arrested In Firing Case – Delhi News     |     Jageshwar Nath Damoh 13th Jyotirlinga Appeared In 17th Century – Amar Ujala Hindi News Live     |    

9213247209
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9907788088